हल्द्वानी- शहर के सोहनपुर बाजवाला क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय महिला की शनिवार की रात मौत हो गई। रविवार को उसका शव घर में ही बिस्तर पर पड़ा मिला था। सोहनपुर बाजवाला निवासी अर्जुन टम्टा की शादी तकरीबन ढाई साल पहले लक्ष्मी के साथ हुई थी। परिवार वालों के अनुसार लक्ष्मी अक्सर बीमार रहती थी और उसका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था। रविवार की सुबह उसका शव घर में ही पड़ा मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।

