मतगणना से पहले ही अपनी अपनी जीत के दावे शुरू
फैसला दस मार्च को कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा मुकाबला
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) मतदान के बाद शांत माहौल फिर एक बार गर्मा गया है। जिसकी वजह यह कि मतगणना की तिथि बेहद नजदीक है। तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। वही कुछ दिन खामोश रहने वाली आम जनता ने जीत और हार के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। हमारे संवाददाता एम सलीम खान ने विभिन्न राजनीतिक दलों को लेकर आम जनता से इस मामले पर चर्चा की जिसके बाद आम मतदाताओं ने अपने अपने उम्मीदवारों को जीत हासिल करने का दावा किया।
फल की दुकान चलाने वाले मोहम्मद अली ने कहा कि इस बार रुद्रपुर विधानसभा सीट से अन्य कोई उम्मीदवार जीत दर्ज कराएगा। उन्होंने कहा कि शहर में परिवर्तन की लहर जोरों पर है। हालांकि उन्होंने किसी उम्मीदवार का नाम लिया। वही सब्जी विक्रेता जयसूर्या प्रसाद का कहना है कि इस बार रुद्रपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि धर्म निरपेक्ष और मजबूत लोकतंत्र के लिए ईमानदार छवि की कांग्रेस उम्मीदवार मीना शर्मा इस बार रुद्रपुर से विधायक बनेंगी।
वही द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा धर्म के नाम पर राजनीति की है, और राम नाम का सहारा लेकर चुनाव लडा है। इस बार निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल को पार्टी से टिकट नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडा और वह तीसरी बार विधानसभा पहुंचेंगे। सीर गोटियां निवासी पप्पू खान का कहना है कि इस बार सपा उम्मीदवार सतपाल सिंह ठुकराल भी समाजवादी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं। और किसानों और मजदूरों के लिए संघर्षरत एस पी ठुकराल रुद्रपुर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित होंगे।
वही राम बालक सिंह ने कहा शिव अरोरा जैसे ईमानदार और स्वच्छ छवि के उम्मीदवार इस बार रुद्रपुर से चुनाव जीत कर रुद्रपुर की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि इस दौरान बसपा और आम आदमी पार्टी का कोई नामलेवा नहीं मिला।अब अंतिम फैसला तो दस मार्च को होगा।किसकी नय्या पार हुईं और कौन पांच साल तक छुट्टी पर रहेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें