उत्तराखण्ड रुद्रपुर

कच्ची शराब माफिया ने कांग्रेस नेता पर किया हमला गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) (कांग्रेसियों ने जताया विरोध कारवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी)-(आरोपियों को तत्काल गिरफ़्तार करने की मांग) रुद्रपुर-कांग्रेसी नेता अर्जुन विश्वास को कच्ची शराब बेचने वाले गुंडा तत्वों ने धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही कांग्रेस महानगर  अध्य्क्ष जगदीश तनेजा व जिला महासचिव सुशील गाबा सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता अस्प्ताल पहुँच गए। कांग्रेसी नेताओं ने अर्जुन विश्वास का उपचार कराया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन विश्वास को कुछ लोगों ने सूचना दी कि ढाल के समीप में लगातार अवैध शराब का कार्य चल रहा है और एक गली में अवैध शराब बेची जा रही है यह सुनते ही जब अर्जुन विश्वास वहां पर पहुंचे तो वहां पर शराब माफिया राजन नें अपने पूरे परिवार के साथ यह कहते हुए हमला कर दिया कि यहां तो पुलिस भी नहीं आती तुम कैसे आ गए।  अर्जुन विश्वास ने लगातार अपने आप को बचाने की कोशिश की लेकिन धारदार हथियारों उसे हुए हमले में उन को गंभीर चोट आ गई इससे वहां बड़ी संख्या में लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही अस्प्ताल पहुँचें कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा नें कहा कि शराब माफिया की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह कातिलाना हमला करने वालों को 2 घण्टे के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो थानें पर धरना दिया जाएगा। काँग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि कैंप में सत्ता के संरक्षण में लगातार अवैध शराब का कार्य चल रहा है शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह सामाजिक कार्यकर्ताओं पर खुलेआम हमला कर रहे हैं और इस मामले में साफ स्पष्ट है स्क्रीन शराब माफियाओं को पुलिस का संरक्षण में प्राप्त है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस इस मामले में बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र निषाद मोनू, पवन , प्रताप , शुभम दास, आनन्द, नारायण , शुभम ढाली समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

Leave a Reply