उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार लगातार जारी थाना बाजपुर क्षेत्र से तीन शातिर ट्रैक्टर चोरो को किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वादी ने थाना हाजा आकर मौखिक सूचना दी कि रात्रि में मेरा ट्रैक्टर गन्ना मिल बाजपुर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चौरी कर लिया गय। उक्त सूचना पर खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के नेतृत्व एंव क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में कोतवाली बाजपुर एंव SOG काशीपुर की करीब 04 टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये।

 

पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी व घटनास्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक करते हुयें पुलिस टीम द्वारा करीब 200 सी.सी.टी.वी. कैमरो को चैक किया गया जिसमें रात्रि के समय शिकायतकर्ता के ट्रैक्टर को एक व्यक्ति रात्रि में ले जाते हुये व उसके आगे-आगे एक व्यक्ति मो0सा0 में जाता हुँवा दिखाई दिया व सर्विलाँन्स की मदद से डम्प डाँटा उठाया गया व दिनाँक 05/01/2024 को शिकायतकर्ता श्री सरफराज अली फुत्र शौकीन शांह निवासी अलीगंज पट्टी थाना स्वार जिला रामपुर (उ0प्र0) द्वारा दी गयी

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

 

लिखित तहरीर पर कोतवाली बाजपुर में तत्काल मुकदमा FIR NO 09/2024 U/S 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा सघन पूछताछ व तलाश करतें हुयें दिनाँक 09/01/2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भूड़िया एहतमाली दभौरा मुकुन्दपुर गांव से अभियुक्त 1– गुरविन्दर सिंह उर्फ गोपी पुत्र परमजीत सिंह उर्फ पप्पू निवासी- जमुना जमनी थाना स्वार जिला रामपुर उम्र-19 वर्ष 2- अमरजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी-खानपुर उत्तरी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-23 वर्ष 3- प्रदीप उर्फ मन्दीप पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी- जमुना जमनी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 19 साल को चोरी किये गये

 

ट्रैक्टर व चोरी करने में प्रयुक्त मो0सा0 को बरामद कर अभि (गणों से पूछताछ की गयी तो अपनी गलती की मांफी मांगते हुए बताया कि गोपी संधू खनन का काम करता है और उसको नदी से खनन करने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत थी तो उसने कहा कि एक ट्रैक्टर उठाना है मनदीप व अमरजीत बाजपुर शुगर फैक्ट्री में आजकल लागातार गन्ना फैकने आते थे तो शुगर फैक्ट्री से ही इन लोगो नें ट्रैक्टर चोरी करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक दिनांक-31.12.2023 की रात को गोपी में बाजपुर के अपने परिचित से एक बुलट मोटर साईकिल लें ली

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

 

और शुगर फैक्ट्री बाजपुर में आकर शाम से ही वादी सरफराज के ट्रैक्टर पर नजर रखने लगें थे और रात करीब 11.00 बजे के आस पास ट्रैक्टर स्वामी सरफराज किसान भवन में सोने के लिए गया तो मनदीप उसके पास जाकर बैठ गया और जब ट्रैक्टर वाले को नीद आ गई तो मनदीप ने अमरजीत व गोपी को फोन कर बताया कि ट्रैक्टर वाला सो गया है ट्रैक्टर उठा लो जिस पर गोपी ने ट्रैक्टर से जुड़े गन्ने की ट्राली का हुक निकाल दिया

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

 

और फिर अमरजीत ट्रैक्टर को चलाकर वहा से ले गया ट्रैक्टर के आगे आगे पुलिस की फिल्डिंग के लिए बुलट मोटर साईकिल से चलने लगा व गोपी और अमरजीत ट्रैक्टर को लेकर गदरपुर फसियापुरा होते हुए विलासपुर रोड से मिलकखानम की तरफ ले जाकर ट्रैक्टर को सुनसान जगह मे ले जाकर छुपा दिया था और पुलिस जब उसका पीछा करते-करते वहाँ तक पहुँची तो आज ये लोग इस ट्रैक्टर को मोडिफाईड कराने के लिए मुरादाबादा ठाकुरद्वारा ले जा रहे थे। अभि (गणों से माल बरामदगी के आधार पर मुक्दमावाला में धारा 411/34 भा.दं. वि. की वृद्धि की गयी व अभि (गणों को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply