ज़रा हटके देश-विदेश नई दिल्ली

देश के 29 ज़िलों में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार…पढ़े पूरी खबर…

ख़बर शेयर करें -

 दिल्ली, गुजरात व हरियाणा में बढ़े कोविड संक्रमण के मामले

नयी दिल्ली-(एम सलीम खान) देश के लगभग 29 जिलों में कोविड संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। वही इसे कोविड की चौथी लहर की दस्तक के रूप में देखा जा रहा है। कोविड संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को इसी नजर से देखा जा रहा है। जिसके बाद सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन……

 

बीते मंगलवार को दुनिया भर में कोविड संक्रमितों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच गया। दुनिया के दस देशों में कोरोना की चौथी लहर ने पैर पसार दिए हैं। इसमें अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, आस्ट्रेलिया,रुस, इटली, फ्रांस, थाईलैंड,जापान, कोरिया और आस्टिया शामिल हैं।यह आंकड़े भारत में दहशत फैला रहे हैं। बीते लगभग 28 दिनों में देश के 6,474 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

इस दौरान 40 हजार 877 लोग कोविड संक्रमित पाएं गये।जब राहत भरी खबर यह है कि इन चार सप्ताह में कोविड से ग्रस्त करीब 58 हजार 162 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 29 जिलों में कोविड संक्रमण ने बेकाबू हैं। अर्थात इन जिलों में कोविड संक्रमितों का प्रतिशत 5 फीसदी से अधिक है।केरल में स्थिति सबसे अधिक बिगड़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

 

इन जिलों में दस प्रतिशत से अधिक कोविड संक्रमण का स्तर है। यहां अगर हजार लोगों की कोरोना की जांच हो रही है तो उनमें से दस से ज्यादा लोग कोविड संक्रमण से ग्रस्त पाएं जा रहें हैं। मिजोरम राज्य के जिलों में कोविड दर दस फीसदी से ज्यादा और तीन जनपदों में 5 से 10 प्रतिशत कोविड पाज़िटिव की स्तर दर है।

Leave a Reply