उत्तराखण्ड रुद्रपुर

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार राज्य में मिलें 310 संक्रमित सप्ताह भर में चार मौतें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) कोरोना ने पकड़ी रफ्तार-राज्य में मिलें 310 संक्रमित, सप्ताह भर में चार मौतें उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते मंगलवार को राज्य भर में 310 कोरोना पाज़िटिव पाएं गये, वही देहरादून में कोरोना पाज़िटिव एक मरीज की मौत हो गई है। सप्ताह भर में कोरोना पॉजिटिव चार लोगों की मौत हो चुकी है। नये संक्रमित मरीजों में देहरादून जनपद में 192, हरिद्वार और नैनीताल में 26-26, जनपद ऊधम सिंह नगर में 13, और पौड़ी में 34 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सिर्फ चमौली जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। छह माह बाद राज्य में कोरोना संक्रमण को स्थिति बिगड़ने लगी है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 640 हो गई है। देहरादून और नैनीताल जिले में 160 मरीज कोरोना पाज़िटिव पाएं गये है। राज्य में एक दिन में 18 हजार से अधिक सेंपल लिए जा रहे हैं। राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 1.95 प्रतिशत पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मंडल की बैठक आज,हो सकता है प्रतिबंधों पर फैसला राज्य की राजधानी देहरादून में आज आयोजित होने वाली कैबिनेट मंत्री मंडल की बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़े प्रतिबंधों पर फैसला हो सकता है।आज शाम पांच बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में कैबिनेट मंत्री मंडल की बैठक आयोजित होगी। संभावना जताई जा रही है कि सरकार बैठक में लंबित मामलों के अलावा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में कड़े प्रतिबंध लगा सकतीं हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है, और घर पर ही पृथक रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों से जांच कराने और दूसरों से खुद को पृथक करने की अपील की,जो पिछले दिनों में उनके संपर्क में आए हैं। बता दें कि केजरीवाल की देहरादून में रैली भी है।

Leave a Reply