उत्तराखण्ड रुद्रपुर

चप्पे-चप्पे पर रहेंगी निगरानी,कल होगा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे, डीएम युगल किशोर पंत,एस एस पी बलविंदर जीत सिंह ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) राज्य में सत्ता बनाने का फैसला कल हो जाएगा। फैसला आने में सिर्फ एक रात बाक़ी है। वही भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा, सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की दिलों की धड़कनें तेज हो गई। विधानसभा निर्वाचन का फैसला कल सामने आ जाएगा। वही कुमाऊं सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने बगवाड़ा मंडी समिति में बने मतगणना स्थल का मौका मुआयना कर वह मौजूद सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मतगणना अधिकारियों को हर चक्र का डाटा मतगणना अभिकर्ता को दिखाएं जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

वही उन्होंने कहा कि आयोग से अनुमति प्राप्त करने वाले लोग ही मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जा सकते हैं। इसके किसी को भी मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। वही डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने जिला पुलिस प्रशासन को चौकीसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही जिले के कप्तान बलजिंदर जीत सिंह ने तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

जिलाअधिकारी युगल किशोर पंत ने मतगणना अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन से फोटो खींचना प्रतिबंधित किया गया है। वही उन्होंने कहा कि जिले में 14 मार्च तक धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के विजयी जूलुस को भी प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों मतगणना कक्ष में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है, वही लोग मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply