उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया सार्वजनिक हाईटेक शौचालय का निर्माण……

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम रुद्रपुर की ओर से जिला न्यायालय परिसर में सार्वजनिक हाईटेक शौचालय का निर्माण किया गया। जिसका शुभारम्भ मंगलवार को माननीय जिला न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल, मेयर रामपाल सिंह, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एम.पी.तिवारी , सचिव श्रीमती सुशीला मेहता, पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश महोदय ने न्यायालय परिसर में हाईटेक शौचालय का मेयर रामपाल सिंह के साथ निरीक्षण कर साफ सफाई की तारीफ की तथा शौचालय स्थापित किये जाने पर नगर निगम की सराहना की और स्वच्छता को लेकर सभी से जागरूक होने का आहवान किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

इस अवसर पर बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी तिवारी ने हाईटेक शौचालय स्थापित करने पर मेयर रामपाल सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। हाइटेक शौचालय स्थापित होने से न्यायालय आने वाले वादकारियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि रूद्रपुर महानगर को स्वच्छता में उच्च पायदान पर लाना उनकी प्राथमिकता है। पूर्व में स्वच्छता के मामले में नगर निगम की जो रेटिंग थी उसमें लगातार सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

हमारा प्रयास है कि रूद्रपुर शहर स्वच्छता के मामले में एक मॉडल के रूप में विकसित हो। इसके लिए नगर निगम स्तर से हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होने की जरूरत है। इस अवसर पर परिवार न्यायाधीश नीतू जोशी, तृतीय जिला जज मीना दोउपा, सीजीएम युसूफ खान, पूर्व सचिव शिव कुंवर, डीएन जयसवाल, अजय यादव, गुरबाज सिंह, कमल तड़काल, गौरव पाल, सुरेंद्र नरूला, शुभम गगनेजा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply