राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर थम नही रहा कांग्रेस का विरोध……….
रामनगर- राहुल गाँधी की सदस्यता समाप्त करने के मामले को केंद्र सरकार का तानाशाही रवैये बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ रामनगर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगरपालिका रामनगर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा व आलोचना की।
उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सरकार लोकतंत्र को समाप्त कर रही है, अभिव्यक्ति की आजादी को छीन रही है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, सत्य की आवाज को दबा रही है, आज राहुल गांधी जी जिस प्रकार से देश के जनता की आवाज को संसद व सड़कों में उठा रहे हैं
उससे भाजपा तिलमिला उठी है और कानून की आड़ लेकर राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त किया है। इस तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस पार्टी गांव से लेकर पूरे देश में अभियान चलाएगी ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें