उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

ज़िला चिकित्सालय की ओर से नगर निगम सभागार में हुआ नशा उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

नशा एक सामाजिक बुराई है इस बुराई से लडने के लिए समाज के सभी लोगों को होना होगा एकजुट- मेयर…. 

रूद्रपुर– ज़िला चिकित्सालय और डाबर इंडिया की ओर से नगर निगम सभागार में नशा उन्मूलन और स्वास्थ्य जागरूकता पर आयोजित कार्यशाला में नगर निगम के पर्यावरण मित्रों सहित सभी कर्मचारियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया और स्वस्थ रहने के लिए जरूरी टिप्स भी दिये गये। कार्यशाला का शुभारम्भ मेयर रामपाल सिंह और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने किया। उन्होंने नशे के खिलाफ ज़िला अस्पताल और डाबर इंडिया द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त और अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ अपने स्तर से कार्रवाई कर रहा है, मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने और इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी को इसमें भागीदारी करनी होगी। तभी हम एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर पायेंगे। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में नगर निगम भी अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहेगा। कार्यशाला में नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए स्वस्थ रहने के लिए भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

 

इस अवसर पर डाबर इंडिया की ओर से कर्मचारियों को व्यवनप्राश भी वितरित किये गये। कार्यशाला में डाबर कंपनी के उप महाप्रबंधक अवनीश यादव, अनुरोध शर्मा, डा. आशीष त्रिपाठी, नरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, आदित्य कुमार शुक्ला, डा. संजय रावत, टीना रावत, डोरी सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजू नबीयाल, दीपक गोस्वामी देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश राजोरिया सहित आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply