उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

रसायन विज्ञान के विद्धार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डीएसबी परिसर नैनीताल की डीन साइंस व रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चित्रा पांडे ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित विशेष व्याख्यान देने पहुंचे एमेरिटस साइंटिस्ट प्रो. सी. एस. मथेला और कुलपति दीवान एस. रावत का स्वागत किया. प्रोफेसर चित्रा पांडे ने समय निकालकर खास तौर पर विद्यार्थियों के बीच पहुंचे प्रोफेसर मथेला और प्रोफेसर रावत को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने विषय के प्रवीण लोगों का विद्यार्थियों के बीच आना और पढ़ाना उनके लिए कुछ नया सीखने का एक सुनहरा अवसर लेकर आएगा.

 

कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत और प्रोफेसर मथेला के स्वागत के दौरान परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट, अधिष्ठाता कला प्रो. रजनीश पांडे, वाणिज्य डॉ. आरती पंत, विज़ुअल आर्ट्स प्रो. एमएस मावरी, विभागाध्यक्ष भूविज्ञान प्रो. पीके गोस्वामी, वनस्पति विज्ञान प्रो. सुषमा टम्टा, कंप्यूटर साइंस प्रो. आशीष मेहता भी मौजूद रहे. इस दौरान रसायन विज्ञान विभाग की प्रो. पुष्पा जोशी, प्रो. नंदा गोपाल साहू, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सहराज अली,

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

 

डॉ. सुहेल जावेद, डॉ महेश आर्या, डॉ. मनोज धूनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, मिस आंचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी व सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे. कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत अपने पुराने अवतार में नजर आए. सोमवार को प्रोफेसर रावत ने डीएसबी परिसर में रसायन विज्ञान विभाग के एमएससी के विद्यार्थियों को पढ़ाया. प्रोफेसर रावत ने कार्बनिक रसायन में कार्बोकैटायन रिअरेंजमेंट विषय पर पहले सेमस्टर के नए छात्र-छात्राओं के साथ विस्तार से अपनी बात रखी.

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा हेतु है मुस्तैद,जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का अभियान जारी……

 

कुलपति बनने से पहले प्रोफेसर रावत दिल्ली विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के ही प्रोफेसर रहे हैं. एमएससी तीसरे सेमस्टर रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. प्रोफेसर एमेरिटस सी. एस. मथेला ने हाइफ़नेटेड क्रोमेटोग्राफ़िक टेक्निकस विषय पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया. प्रोफेसर मथेला ने प्राकृतिक उत्पादों के निष्कर्षण (एक्सट्रेक्शन) और पृथक्करण (सेपेरेशन) को समझाया.

यह भी पढ़ें 👉  वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन……

 

प्रोफेसर मथेला डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष और डीन साइंस रहे हैं. दोनों वरिष्ठ प्रोफेसर के विशेष व्याख्यान के बाद परिसर के विद्यार्थी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि दोनों ही विषय बहुत आसानी से समझ आए. ऐसे ही अगर कुलपति महोदय और वरिष्ठ प्रोफेसर का मार्गदर्शन मिलता रहा तो हम सबके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. एमएससी की छात्रा श्रेया जुकरिया ने ऐपण से बना स्मृति चिह्न भेंट किया कुलपति डीएस रावत व प्रोफेसर सीएस मथेला का स्वागत किया.

Leave a Reply