उत्तराखण्ड रुद्रपुर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार  खटीमा स्थित रतूड़ी अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सालीम खान) सीएम धामी ने खटीमा वासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा उत्तराखंड में लगभग100% पहली डोज लगाई जा चुकी है उन्होंने कहा कोरोना काल के बाद राज्य के प्रत्येक जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए और आईसीयू वेंटीलेटर जैसी सुविधाएं हर जिलों में लगातार पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा किच्छा में एम्स की सेटेलाइट शाखा खोले जाने से पूरे कुमाऊं क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में टाटा मोटर्स द्वारा चिकित्सा विभाग को 2 वैक्सीन वैन दी गई। हंस फाउंडेशन द्वारा 50 व्हील चेयर, 300 कान की मशीन, 50 बैशाखी, 500 कंबल निःशुल्क वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, कैलाश गहतोड़ी, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, अध्यक्ष मण्डी समिति नन्दन सिंह खड़ायत, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी डीएस कुँवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनीता चुफाल रतूड़ी, जिला क्रीड़ाधिकारी रशिका सिद्दीकी, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, तुषार सैनी, महाप्रबंधक मण्डी निर्मला बिष्ट, ओसी मनीष बिष्ट आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

Leave a Reply