उत्तराखण्ड रुद्रपुर

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

कुल 268 करोड़ 92 लाख 31 हजार की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

रुद्रपुर- (एम् सलीम खान) खटीमा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एकलव्य विद्यालय खटीमा मैदान में पहुँचकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय समेत 45 करोड़ 54 लाख 49 हज़ार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और  223 करोड़ 37 लाख 82 हजार की 84 योजनाओं का शिलान्यास किया।

उत्तराखण्ड में महाराणा प्रताप के नाम पर बनेगा खेल विश्वविद्यालय।

मुख्यमंत्री धामी ने खेल विश्व विद्यालय बनाने वाले हैं, जिसे अगली कैबिनेट में लाने वाले हैं, जिसका नाम महाराणा प्रताप खेल यूनिवर्सिटी रखने, खटीमा में कन्जा बाग तिराहे का नाम महाराणा प्रताप तिराहा करने व महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में भूमसेन का निर्माण, महाराणा प्रताप प्रशिक्षण अकादमी निर्माण, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय स्थापना, खटीमा मंडी परिसर में 400 मीट्रिक टन गौदाम की स्थापना, एल केसमिस्ट जो सरस्वती विहार कॉलोनी में जाता है, में सीसी मार्ग का निर्माण, नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र ओम कॉलोनी में राजेश के घर से मुरारी के घर तक सीसी मार्ग का निर्माण, खटीमा के विकासखंड क्षेत्र में नहर कवरेज एंव ड्रैनेज का कार्य किये जाने, खटीमा के वार्ड नम्बर 9 व 7 में विभिन्न स्थानों पर सीसी मार्ग का निर्माण किये जाने, थारू संस्कृति को उत्तराखंड की लोकसंस्कृति में दर्जा दिये जाने, नानकमत्ता  विधानसभा क्षेत्र हेतु विकासखण्ड खटीमा में विभिन्न गलियों का निर्माण किये जाने, सितारगंज विकास खण्ड हेतु एक करोड़ की धनराशि दिये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा की जनता के समर्थन के बूते मुख्य सेवक के रूप में उन्हें काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि जब भी खटीमा आता हूँ भावविभोर हो जाता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा का थारू जनजातीय समाज सरल स्वभाव के साथ-साथ ईमानदार व्यक्तित्व का भी धनी है। जनजातीय समूहों का जीवन संस्कृति का एक विशेष दर्शन है जो प्रकृति के साथ समन्वय बिठाकर जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि खटीमा की धरती स्वतंत्रता संग्राम की धरती रही है यहां से अनेक वीरों ने जन्म लिया है, चाहे राज्य गठन का आंदोलन हो या स्वतंत्रता संग्राम की घटना इस धरती का इतिहास वीरता के उदाहरणों से भरा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका हमेशा से सपना था कि खटीमा में कोई ऐसा संस्थान होना चाहिए जिसके माध्यम से जनजातीय बच्चे बहुत शानदार तरीके से आगे बढ़ें। अब वो सपना एकलव्य आवासीय विद्यालय के रूप में साकार हो रहा है जो जनजातीयों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सैनिकों का सम्मान बढ़ा है। चार दशक पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग को केन्द्र सरकार ने पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में चार धाम ऑल वेदर रोड, केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के पुनर्निर्माण, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन, कुमाऊं क्षेत्र में एम्स का सेटेलाइट सेंटर की स्थापना जैसे एक लाख करोड़ के विकास कार्य प्रदेश में चल रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते कि हमारा युवा आत्मनिर्भर बने जिसके लिए हम स्वरोजगार से जुड़ी अनेक योजनाओं को संचालित कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आने वाले समय में खटीमा में बाईपास की सुविधा मिलेगी, साथ ही जल्द खटीमा को नए बस अड्डे के निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि ख़िलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 17 करोड़ की धनराशि वन चेतना मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित किए जाने हेतु स्वीकृत की गई है। धामी ने रामनगर ग्रामसमूह पेयजल योजना में योजना की लागत 325.04 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत राजपुर, चाचर ग्राम समूह पेयजल योजना 258.08 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा रूद्ररपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत चाचर, आनन्दखेड़ा एकल ग्राम पेयजल योजना 430.52 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत आनन्दखेड़ा, गिरधरनगर समूह पेयजल योजना 258.13 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत गिरधरनगर, रजपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना 298.17 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत रजपुरा, लम्बाखेड़ा एकल ग्राम पेयजल योजना 392.99 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत लाम्बाखेड़ा, भैंसिया ग्रामसमूह पेयजल योजना 450.59लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत भैंसिया, बुकसौरा एकल ग्रामपेयजल योजना 371.08लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत बुकसौरा, फरीदपुर एकल ग्रामपेयजल योजना (पाइप लाइन)122.38लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा बाजपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत फरीदपुर, छिनकी ग्राम समूह पेयजल योजना 481.75लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा किच्छा क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत छिनकी, दरऊ एकल ग्राम पेयजल योजना 383.57लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा किच्छा क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत दरऊ, पिपलिया पेयजल योजना 142.00लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत पिपलिया, सहदौरा पेयजल योजना 464.8लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा सितारगंज क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत सहदौरा, केशोवाला समूह पेयजल योजना 194.95लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत केशोवाला, भंगा पेयजल योजना 274.80 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा किच्छा क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत भंगा, बाजपुर गांव पेयजल योजना 398.45 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा बाजपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत बाजपुरगांव, बांसखेड़ा ग्राम समूह पेयजल योजना 442.29 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत बांसखेड़ा, रानीनांगल ग्राम समूह पेयजल योजना 339.64 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत रानीनांगल, महेशपुरा एकल ग्राम पेयजल योजना 481.47 लाख उधमसिंह नगर और विधानसभा बाजपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत महेशपुरा, कुरैया एकल ग्राम पेयजल योजना 330.65 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा रूद्रपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत कुरैया, खुर्पिया एकल ग्राम पेयजल योजना 249.08 लाख उधमसिंह नगर और विधानसभा रूद्रपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत खुर्पिया, कनौरा-कनौरी पेयजल योजना 380.78 लाख उधमसिंह नगर और  विधानसभा गदरपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत कनौरा, भजुवानगला पेयजल योजना 244.82 लाख उधमसिंह नगर और विधानसभा बाजपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत भजुवानगला, बैंतखेड़ी पेयजल योजना 445.28 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा बाजपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत बैंतखेड़ी, मटकोटी पेयजल योजना 240.87 लाख उधमसिंह नगर एवं विधानसभा रूद्रपुर क्षेत्रार्न्तगत ग्रामपंचायत मटकोटा, कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, प्रोजेक्ट इम्पलीमेन्टेशन यूनिट (अमृत) उत्तराखण्ड पेयजल निगम काशीपुर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत दभौरा मुस्तकम ग्राम समूह पेयजल योजना 767.47 उधमसिंह नगर दभौरा मुस्तकम ग्राम योजनान्तर्गत नलकूप 01न0 उच्च जलाशय-550किली. क्षमता वितरण प्रणाली 34.96 किमी. बिछाकर 1800 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत पैग-बघेलेवाला ग्राम समूह पेयजल योजना 690.31 उधमसिंह नगर पैगा-बघेलेवाला ग्रामयोजनान्तर्गत नलकूप 01न0 उच्च जलाशय-350किली. क्षमता वितरण प्रणाली 31.14किमी. बिछाकर 1494 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत बांसखेड़ा खुर्द ग्राम समूह पेयजल योजना 749.23 उधमसिंह नगर बांसखेडत्रा खुर्द ग्राम योजनान्तर्गत नलकूप 01न0 उच्च जलाशय-500किली. क्षमता वितरण प्रणाली 29.88किमी. बिछाकर 2289 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत रामनगर-काशीपुर ग्राम समूह पेयजल योजना 570.24लाख उधमसिंह नगर रामनगर-काशीपुर ग्रामयोजनान्तर्गत नलकूप 01न0 उच्च जलाशय-350किली. क्षमता वितरण प्रणाली 42.12किमी. बिछाकर 1063 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत सन्यासियोवाला ग्राम समूह पेयजल योजना में 296.89लाख उधमसिंह नगर कुण्डा-बक्सौरा-टीला ग्राम योजनान्तर्गत नलकूप 01न0 उच्च जलाशय-350किली. क्षमता वितरण प्रणाली 31.82किमी. बिछाकर 1370 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत मिस्सरवाला पेयजल योजना में 361.17लाख उधमसिंह नगर मिस्सरवाला ग्राम योजनान्तर्गत नलकूप 01न0 584 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत बैलजुड़ी पेयजल योजना में 345.65 बैलजुड़ी ग्राम योजनान्तर्गत नलकूप 01न0 785 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत गंगापुर रकबा ग्राम समूह पेयजल योजना 354.83लाख गंगापुर रकबा ग्राम योजनान्तर्गत नलकूप 01न0 394 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत बैंतवाला ग्राम समूह पेयजल योजना 258.75 बैंतवाला ग्रामयोजनान्तर्गत नलकूप 01न0 421 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है,जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत परामपुर ग्राम समू पेयजल योजना 496.99 पतरामपुर ग्राम योजनान्तर्गत नलकूप 01न0 886नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है,जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत मनोरथपुर-1 ग्राम समूह पेयजल योजना 255.23 लाख मनोरथपुर-1 ग्राम योजनान्तर्गत नलकूप 01न0 366 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत हजीरो ग्राम समूह पेयजल योजना 374.93लाख हजीरो ग्राम योजनान्तर्गत नलकूप 01न0 500 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, जल जीवन कार्यक्रम के अर्न्तगत सरबरखेड़ा पेयजल योजना 499.27लाख सरबरखेड़ा ग्रामयोजनान्तर्गत नलकूप 01न0 1361 नग घरेलू संयोजनो द्वारा ग्रमीणो को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है, योजना का उद्देश्य स्वच्छ पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराना एवं सम्पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य हासिल करना व योजना के पूर्ण होने पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा जिससे उनका स्वास्थ्य का स्तर उंचा होगा एवं योजना के निर्माण से पर्यावरण पर कोई विपरीत प्रभाव नही पडे़गा । अधिशासी अभियन्ता,निर्माण शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम, खटीमा में मझौला-2 ग्राम समूह पेयजल योजना 493.93 विकासखण्ड खटीमा में ग्राम राजस्व ग्राम मझौला-2 द्वारा 2047 परिवारों कोे घरेलू जल संयोजन एवं शुद्ध पेयजल से लाभान्वित करना है टुकड़ी ग्राम समूह पेयजल योजना 322.61 लाख 959 परिवारों को घरेलू जल संयोजन एवं शुद्ध पेयजल से लाभान्वित करना है पिपलिया पिस्तौर ग्राम समूह पेयजल योजना 352.56 विकासखण्ड नानकमता में राजस्व ग्राम पिपलिया पिस्तौर द्वारा 751 परिवारों कोे घरेलू जल संयोजन एवं शुद्ध पेयजल से लाभान्वित करना है सलमता ग्राम समूह पेयजल योजना में 363.41लाख विकासखण्ड नानकमता में राजस्व ग्राम सलमता 950 परिवारों कोे घरेलू जल संयोजन एवं शुद्ध पेयजल से लाभान्वित करना है ऐचंता ग्राम समूह पेयजल योजना 412.51 विकासखण्ड नानकमता में राजस्व ग्राम ऐचंता द्वारा 882 परिवारों को घरेलू जल संयोजन और शुद्ध पेयजल से लाभान्वित करना है, सरौंजा ग्राम समूह पेयजल योजना 272.26 विकासखण्ड नानकमता में राजस्व ग्राम सरौंजा द्वारा 734 परिवारों कोे घरेलू जल संयोजन एवं शुद्ध पेयजल से लाभान्वित करना है, समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति उ0मा0 विद्यालय खटीमा में चाहर दीवारी का निर्माण अनुसूचित जनजाति समूदाय के विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं की सुरक्षा में 22.95 लाख, राज्य योजना के अर्न्तगत जनपद के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में विकास खण्ड खटीमा के अर्न्तगत विभिन्न मार्गो में इन्टरलौकिंग टाइल्स द्वारा मार्ग का निर्माण 131.87 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 858/2021 के अर्न्तगत विधान सभा क्षेत्र में पचौरिया में स्थित कच्चे मार्ग सी.सी.इन्टर लॉकिंग टाइल्स द्वारा मार्ग का निर्माण 193.20, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 28/2021 के अर्न्तगत विधान सभा क्षेत्र खटीमा के अमाऊ खेतलसण्डाखाम में 04 किमी. आन्तरिक मार्ग में टाइल्स सी.सी. मार्ग का निर्माण 240.73लाख, वित्तीय वर्ष 2021-22 में टी.एस.पी. के अर्न्तगत अर्न्तगत पहेनिया नहर पार मुख्य मार्ग से विदेशी राणा के खेत से होकर महेश प्रसाद के घर की ओर मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य 98.00, वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 393/2019 के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में मोहम्मदपुर भुड़िया-देशी भुड़िया मोटर मार्ग एवं खटीमा-पीलीभीत में बनगांव से खकरा नदी तक मार्ग का डामरीकरण कार्य 80.94लाख का कार्य प्रारम्भ, राज्य योजनार्न्तगत विधान सभा क्षेत्र खटीमा में विकास खण्ड खटीमा में छिनकी मझरा फार्म से देवकलां (वनभुड़िया) की ओर तक मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य 15.23लाख का कार्य प्रारम्भ, राज्य योजना के अर्न्तगत विधान सभा क्षेत्र खटीमा में छिनकी से बंजारी फार्म तक मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य 18.03 का कार्य प्रारम्भ, राज्य योजना के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में नौग्वानाथ से बिसौटा तक मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य 16.93 लाख का कार्य प्रारम्भ, राज्य योजना के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र चकरपुर से पचौरिया हेतु हुए लाल कोठी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य 40.22 लाख का कार्य प्रारम्भ, मा.मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 868/2021 के अर्न्तगत विधानसभ क्षेत्र खटीमा में एन.एच.125 हनुमान मन्दिर के पास से चकरपुर वन चेतना मैदान स्टेडियम को जाने वाले मोटर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य 56.50लाख का कार्य प्रारम्भ, टी.एसपी. के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में बिसौटा से भड़ाभुड़िया तक मार्ग का डामरीकरण का कार्य 23.57लाख, टीएसपी के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में भड़ाभुड़िया से रतनपुर की ओर डामर रोड एवं दिया बिरिया से मुख्य मार्ग से जंगल सीमा की ओर मार्ग का पुनः निर्माण का कार्य 43.57लाख, टीएसपी के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अनर्तगत विभिन्न मार्गो का डामरीकरण का कार्य 1 सवौरा मेन रोड से रतनपुर तक सम्पर्क मार्ग का डामरीकरण का कार्य 2. उलधन मेनरोड तालाब से शिव मन्दिर होते हुए रतनपुर तक मार्ग का डामरीकरण का कार्य 44.86लाख,टीएसपी के अर्न्तगत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में भुड़िययाथारू से भूड़ाकिशनी मोटर मार्ग की ओर मार्ग का डामरीकरण का कार्य 65.57, टी0एस0पी0 के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत विभिन्न मार्गो का पुनः निर्माण / डामरीकरण का कार्य। (1) गांगी में श्रीलंका खस्सीबाग रोड से उल्धन बिसौटा मुख्य मार्ग की ओर पुनः निर्माण (2) भड़ाभुड़िया में सुरेश के घर से नानकमत्ता डेम की ओर रोड का पुनः निर्माण (3) दिया कृपाल तिराहे से गांगी धनश्याम की दुकान तक मार्ग का पुनः निर्माण (4) उल्धन चौराहे से निर्मल सिंह के घर की ओर मार्ग का पुनः निर्माण (5) 89.88लाख, टी0एस0पी0 के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा/नानकमत्ता के अन्तर्गत झनकटर रतनपुर होते हुए भड़ाभुड़िया तक मार्ग का पुनः निर्माण कार्य 94.16 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 39/2018 के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अन्तर्गत ग्राम छमी पातशाही गुरुद्वारे के पास खकरा नाले पर 25 मीटर स्पान के आर0सी0सी0 पी0एस0सी0 गर्डर पुल का निर्माण कार्य। (द्वितीय चरण)211.84लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 20/2018 के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अन्तर्गत लम्बाखेड़ा से पहाड़ी पहसैनी मार्ग के कि0मी0 1 में खकरा नाले पर 15 मीटर स्पान के आर0सी0सी0 पुल का निर्माण कार्य। (द्वितीय चरण) 135.51लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 320/2021 के एस0सी0एस0पी0 के अर्न्तगत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा नानकमत्ता में मैनाझुण्डी चौराहे से डुडार की ओर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य 70.85 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 322/2021 टी0एस0पी0 के अर्न्तगत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा नानकमत्ता में एन0एच0 – 125 मिल के पास से साधूनगर- सिसईखेड़ा मार्ग तक मार्ग का नव निर्माण कार्य 81.89 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 321/2021 टी0एस0पी0 के अर्न्तगत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा नानकमत्ता के ग्राम मगरसड़ा में मुख्य मार्ग से कुलवन्त सिंह के घर की ओर मार्ग का नव निर्माण कार्य (डामरीकरण) 92.78लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 323/2021 टी0एस0पी0 के अर्न्तगत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा नानकमत्ता के एन0एच0 125 से नहर किनारे होते हुए खमरिया की ओर मार्ग का डामरीकरण का कार्य (नव निर्माण) 80.82 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 322/2021 टी0एस0पी0 के अर्न्तगत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा नानकमत्ता के ग्राम अंजनिया से अगली घुसरी की ओर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) 34.23लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत जिला उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के अन्तर्गत ग्राम सिसैया व कठंगरी में आन्तरिक मार्गो पर टाईल्स रोड का नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) 57.25 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के ग्राम गुरुग्राम में मुकुल डा0 के घर से पश्चिम की ओर मार्ग का निर्माण कार्य 51.54 लाख, वित्तीय वर्ष 2021-22 में टी0एस0पी0 के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के अन्तर्गत नकुलिया मेन रोड से ग्राम चौमेला की ओर मार्ग का निर्माण कार्य 67.90लाख, ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा मा.मुख्यमंत्री घोषणा सं. 338/2021 विधान सभा क्षेत्र खटीमा के अर्न्तगत राजकीय इन्टर कालेज ,बण्डिया में चाहरदीवारी गेट व साईकिल पार्किग निर्माण कार्य 101.63लाख, मान.मुख्यमंत्री घोशणा सं. 195/2021 के अर्न्तगत विधान सभा क्षेत्र खटीमा में सी.एस.डी.कैन्टीन निर्माण कार्य 715.51लाख

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मेरा गॉव मेरी सड़क योजनान्तगत विकास खण्ड रूद्रपुर की ग्राम पंचायत आनन्दपुर में आनन्दपुर कटिंग से कृष्ण यादव के घर के पास सड़क तक सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य 49.21 लाख, मेरा गॉव मेरी सड़क योजनान्तगत विकास खण्ड सितारगंज की ग्राम पंचायत निर्मलनगर में गुलाल के घर से साधन हालदार के घर की ओर सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य 49.21 लाख, अधिशासी अभियन्ता,सिचाई विभाग,सितारगंज द्वारा मा.मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 611/2017 के अर्न्तगत विधासभा क्षेत्र खटीमा में जल भराव की निकासी हेतु योजना (भाग-3 एवं 4) 601.46 लाख, मा.मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 449/2020 के अर्न्तगत जनपद ेके तहसीज खटीमा मंे झनकट माइनर की लाईनिंग का कार्य 210.00लाख, विधानसभा क्षेत्र खटीमा में नमामि गंगे कार्यक्रम के अर्न्तगत झनकईया में स्थित दोनेां घाटों के सौन्दर्यीकरण का कार्य 362.00लाख, अधिशासी अभियन्ता,जल संस्थान, खटीमा द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद ऊधमसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र खटीमा के राजस्व ग्राम सिसैय्या एवं बनमहोलिया में बहुल ग्राम पेेयजल योजना का निर्माण कार्य 355.76लाख, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद ऊधमसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र खटीमा के राजस्व ग्राम जमौर में पेेयजल योजना का निर्माण कार्य 199.09 लाख, मा.मुख्यमंत्री जी धोशणा संख्या 334/2021 विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अर्न्तगत खटीमा नगरीय पेेयजल योजना के सुदढ़ीकरण हेतु थारू राजकीय इन्टर कालेज में पेयजल नलकूप का निर्माण कार्य 78.76लाख, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद ऊधमसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र खटीमा के राजस्व ग्राम सुजिया में पेेयजल योजना का निर्माण कार्य 141.47लाख, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद ऊधमसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र खटीमा के राजस्व ग्राम नौगवानाथ में पेेयजल योजना का निर्माण कार्य लागत  176.95लाख रुपये का शिलान्यास किया। धामी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खटीमा ऊधम सिंह नगर के भवन का निर्माण 1200.00लाख, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय(बालक) खटीमा ऊधम सिंह नगर में बालक छात्रावास का भवन निर्माण 432.71लाख, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा में 50 क्षमता के बालिका छात्रावास के भवन का निर्माण 150.00लाख, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा में डायनिंग हाल का निर्माण 100.00 लाख, अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्तियों का विकास अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्र/छात्राओं को निशुल्क भोजन करने हेतु  निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग, खटीमा द्वारा मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 306/2019 के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत कुऑखेड़ा सवौरा मार्ग का सवौरा ग्राम के लिंक मार्ग सहित डामरीकरण/पुनःनिर्माण कार्य 58.62लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा कें अन्तर्गत ग्राम भिलैया पिटरिया में नन्दलाल के घर से जंगल की ओर मार्ग निर्माण एवं ग्राम हल्दीघैरा में सम्पर्क मार्ग से बलजीत सिंह के घर (गुर्जर बस्ती) की ओर डामरीकरण कार्य। (द्वितीय चरण) 176.05लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा 418/2017 के अन्तर्गत टी0एस0पी0 के अन्तर्गत ग्राम नलई से साधूनगर होते हुए सिसईखेड़ा की ओर सम्पर्क मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य 1344.64 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता में दहला चौराहे से पिपलिया पिस्तौर दहला तक मार्ग का डामरीकरण कार्य। (द्वितीय चरण) 269.68 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 38/2018 के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता में बिरिया भूड़ से लालफार्म होते हुए सिसईखेड़ा मार्ग तक का डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) 135.05 लाख,अधिशासी अभियन्ता निर्माण शाखा उत्तराखण्ड पेयजल योजना द्वारा टिगरी ग्राम समूह पेयजल योजना 492.93लाख 415 परिवारों को घरेलू जल संयोजन एवं शुद्ध पेयजल से लाभान्वित किया गया अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई विभाग द्वारा जिला योजना के अर्न्तगत जनपद ऊधमसिंह नगर के विकास खण्ड खटीमा के रर्बन गॉव मेंसोलर चालित नलकूप एवं सिप्रेकलर प्रणाली का निर्माण 134.81 लाख,  अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग खटीमा में (श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजनार्न्तगत) सामान्य सुविधा केन्द्र,सैजना का निर्माण कार्य 60.00लाख रुपये का लोकार्पण किया। इस दौरान अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, विधायक नानकमत्ता प्रेम सिंह राणा, विधायक चंपावत कैलाश गहतोड़ी, कुमायूँ आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी कुमायूँ निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दिलीप सिंह कुवर, निदेशक जनजाति कल्याण संजय टोलिया, गीता धामी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply