उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, 28 लोकतंत्र सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर,-उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम में 28 लोकतंत्र सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी के रुद्रपुर स्थित जिला कार्यालय पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत भी किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  पीएसए हल्द्वानी के तत्वावधान में अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता…….

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके पश्चात सीएम धामी नेशनल हाइवे स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी द्वारा आयोजित लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह/आपातकाल की तिथि को काला दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बंध में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। भाजपा द्वारा आपात काल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा करने हेतु संघर्ष करने एवं जेलों की यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 16 को.......

 

जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आयोजित कार्यक्रम 28 लोकतंत्र सेनानियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा आपातकाल के दौरान लोकतंत्र का हनन किया गया था तथा लोकतंत्र को बचाने के लिये आगे आने वाले सेनानियों के ऊपर जमकर अत्याचार हुआ तथा वेबजह उन्हें जेल भेजा गया था। जेल में अनेक यातनाएं दी गई थी। जो कि यह समय लोकतंत्र के इतिहास में काला अध्याय है तथा काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को कुल 100 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार…..

Leave a Reply