उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

चाइल्ड लाइन ने अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस पर बाल श्रम के प्रति लोगो को किया जागरुक…. 

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन ऊधम सिंह नगर के द्वारा रमपुरा वार्ड नंबर 21 रूद्रपुर में 12 जून अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस मनाया गया ।जिसका शुभारंभ चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो के द्वारा किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बालश्रम, बंधुआ श्रम के प्रति लोगो को जागरुक करना है । हर वर्ष दुनियाभर में 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर) के रूप में मनाया जाता है।19 साल पहले इसकी शुरूआत अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई एल ओ) ने बाल श्रम को रोकने के लिए की गई थी.

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों से मजदूरी ना कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करना । चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा श्रमिक संगठनों के साथ लोगों को हर साल बाल श्रमिक को रोकने के लिए जागरूक किया जाता है, फिर भी इनकी तादाद बढ़ती जा रही है। चाइल्ड लाइन के द्वारा बच्चों की मदद के लिए श्रम विभाग के साथ कई कैंपेन भी चलाए जाते हैं। कई बच्चे ऐसे हैं जो बहुत छोटी उम्र में अपना बचपन खो देते हैं। शायरा के द्वारा बताया गया कि बाल श्रम का सबसे बड़ा कारण गरीबी है ,

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

जिसकी वजह से बच्चे शिक्षा को छोड़कर मजबूरी वश मजदूरी करना चुनते हैं।इसके अलावा, कई सारे बच्चों को संगठित अपराध रैकेट द्वारा भी बाल श्रम के लिए मजबूर किया जाता है। जिस कारण इस दिन को विश्व स्तर पर मनाए जाने का उद्देश्य इन्हीं चीज़ों के ऊपर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है, जिससे बच्चों को बाल श्रम से रोका जा सके। इसी के साथ पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड लेवर एक्ट,बाल अधिकार के बारे में विस्तार पूर्व बताया गया ।

 

चाइल्ड लाइन टीम मेंबर नंदनी वर्मा व अंशुल कपूर के द्वारा बताया गया कि चाइल्ड लाइन 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देखभाल व संरक्षण के लिए जिले में कार्य कर रही है। साथ ही बाल विवाह बाल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लिगल वॉलंटियर खष्टी रावत, शालिनी गुप्ता के द्वारा विधिक की कानूनी जानकारी दी गई। प्रोग्राम को सफल बनाने में स्थानीय आशा कार्यकर्ती रीना सिंह व रेनू पाल का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा बानो, टीम मेम्बर नंदिनी वर्मा,अंशुल कपूर ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैरा लिगल वॉलंटियर खष्टी रावत, शालिनी गुप्ता,आशा कार्यकर्ती रीना सिंह, रेनू पाल, महिलाएं पुरुष व बच्चे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply