उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन ने किया जेंडर अभिमुखीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज-कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन उधम सिंह नगर के द्वारा की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सितारगंज में जेंडर अभिमुखीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति मेंबर पुष्पा पानू , सब इंस्पेक्टर गोल्डी गोलडियाल कॉन्स्टेबल ज्योति शर्मा उपस्थित रही । कार्यशाला का शुभारंभ स्कूल चाइल्ड लाइन टीम मेंबर दुर्गा गौला के द्वारा किया गया।

 

जिसमे उनके द्वारा बताया गया की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चो को कानूनी जानकारी ,उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना व उनके अंदर के भय को खत्म करना है जिससे उनके या उनके आस पास के बच्चो के साथ होने वाले अपराधो के प्रति बह आवाज़ उठा सके। साथ ही बताया गया कि बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किए जाते है जिससे बच्चे अपनी समस्याओं को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कॉल कर बता सके । टीम के द्वारा बालिकाओ को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

बाल कल्याण समिति मेंबर पुष्पा पानु के द्वारा बाल कल्याण समिति के उद्देश्य, किशोरावस्था में होने वाले बदलाव सामाजिक असमानताओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ,सब इंस्पेक्टर गोल्डी के द्वारा पोक्सो एक्ट 2012, यौन हिंसाए,साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही थी कॉन्स्टेबल ज्योति शर्मा के द्वारा बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती चंद्र राणा द्वारा नंदा गौरी योजना इस व्यवस्था पर होने वाले बदलाव के बारे में चर्चा की गई साथ ही प्रधानाचार्य श्रीमती नीता दुवे के द्वारा कार्यशाला का सार बांधते हुए बच्चों को समझाया गया कि किसी भी तरह की समस्या होने पर आप अपने विद्यालय में बताएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

कार्यशाला के अंत में बालिकाओं से फीडबैक लिया गया। इस दौरान जिला बाल कल्याण समिति मेंबर पुष्पा पानू ,सब इंस्पेक्टर गोल्डी गोलडियाल , कॉन्स्टेबल ज्योति शर्मा, प्रधानाचार्य नीता दुबे, अध्यापिका अर्चना पाठक, डॉक्टर इंद्रा पांडे, प्रभा, सविता सक्सेना, विमला पंत ,यशोविद्या जोशी, मधु जिमिबाल,रेहाना यामिनी भंडारी, थारू गोरी गोरी खेड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राणा चाइल्ड लाइन टीम मेंबर दुर्गा गौला, इमरान अंसारी लगभग 800 से 900 बालिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply