उत्तराखण्ड देहरादून सियासत

मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग,मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग से हड़कंप मच गया। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उत्तराखंड सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

सीएम कार्यालय में आग की घटना से हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री कार्यालय में आग लगने की घटना के दौरान यहां कई कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

 

सचिवालय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन व अन्य अफसर कर्मचारी भी मौजूद थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के कारणों व अग्निशमन उपकरणों की एक्सपायरी डेट जांच के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

 

मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द घटना के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि शॉर्ट सर्किट हुआ था। हालांकि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

 

Leave a Reply