पौड़ी- जनपद के विकासखंड दुगड्डा में को मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा शहीद मेले का शुभारंभ किया जाएगा। प्रस्तावित भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेजयल, शौचालय एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जाएं।
इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सेनी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

