रूद्रपुर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में पधार रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री अपराह्न 1ः15 बजे दुगड्डा पौडी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2ः00 बजे लोहियाहेड हैलीपैड खटीमा पहुंचेंगे। जहां से वे 2ः15 बजे निजी आवास नगला तराई जाएंगे। माननीय मुख्यमंत्री धामी अल्पविश्राम के उपरांत 3ः15 बजे प्रस्थान कर 3ः30 बजे थारू राजकी इंटर कालेज खटीमा में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री धामी अपने कार्यक्रम के उपरांत 4ः30 बजे कार द्वारा कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 4ः45 बजे निजी आवास पहुंचेंगे।

