उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी,अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिए सख्त निर्देश……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां सर्किट हाउस में अधिकारी के साथ बैठक करते हुए कहा कि यह सीजन मानसून का है ऐसे में आपदा को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को समय पर रोका जा सके वही मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके द्वारा सभी जनपदों के डीएम और एसएससी को मानसून को लेकर अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं

 

और लगातार मुख्यालय से संपर्क बनाने को कहा गया है चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा केदारनाथ धाम की यात्रा फिलहाल अभी रोकी गई है क्योंकि वहां मौसम खराब है ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है मौसम साफ होने पर केदारनाथ की यात्रा को शुरू किया जाएगा गंगोत्री यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम पर सुरक्षित यात्रा हो उसके लिए सरकार द्वारा संबंधित जनपदों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए गए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना का अधिकार दिवस पर आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आए उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि करीब 2700 हेक्टेयर अतिक्रमण भूमि चिन्हित किया गया था जिसमें करीब 200 एकड़ भूमि को खाली करवा जा चुका है । और वही अब सेटेलाइट तस्वीरों के जरिये शहरों में अवैध निर्माण को चिह्नित किया जाएगा और इस से सम्बंधित प्राधिकरण के नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी, जिसको लेकर अपर मुख्य सचिव, आनंद बर्द्धन ने सभी विकास प्राधिकरणों को आदेश जारी भी कर दिए है ।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

 

इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण स्वत: ही हटा ले नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वही यूसीसी प्रदेश में लागू करने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी को लेकर सरकार गंभीर है । और यूसीसी को बनाने के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसमें काफी विद्वान लोग शामिल है

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

 

और कमेटी ने अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों से यूसीसी को लेकर सुझाव और विचार लिए है, उनके द्वारा सभी धार्मिक संगठनों ने भी बात की है अलग अलग स्थानों पर जा कर स्टेक होल्डर से भी बात की गई है अनेक विद्वानों से भी राय की गई है, यूसीसी का ड्राफ्ट बनेगा जैसे ही ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा उस पर आगे काम किया जाएगा ।

Leave a Reply