उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

वासुदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ लामाचौड़ के चेयरमैन चंद्र शेखर जोशी की आइडी हैक….

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। हैकरों ने हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ के चेयरमैन डा. चंद्र शेखर जोशी की जीमेल आईडी हैक कर ली। हैकर उनकी आईडी से मोबाइल नंबर निकालकर उनके परिचितों के व्हाट्सऐप नंबर पर चेटिंग करते हुए पैसों की मांग कर रहे हैं।

हैकर द्वारा एक अन्य नंबर से व्हाट्सऐप बनाकर और डा. चंद्र शेखर की फोटो लगाकर उनके परिचितों को मैसेज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मां-बाप के बिजली का बिल बना युवती की हत्या का कारण........

 

डा. जोशी ने बताया कि उनकी आइडी को हैक किया गया है, किसी  के पास नए नबर से कोई मैसेज आए तो कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर बताए गए कोड पर कोई पैसा न डालें।

यह भी पढ़ें 👉  खण्डूडी दीवान महासभा समिति (रजि.) टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित शौनक गोत्रीय खण्डूड़ी बन्धु आत्मीय सम्मेलन

Leave a Reply