Breaking News

शिमला बाईपास पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: बस और लोडर ऑटो की टक्कर में बच्चे समेत दो की मौत, 14 घायल….. काशीपुर में विकास की रफ्तार तेज, 60 दिनों में 63 करोड़ के कार्य धरातल पर – बदलेगी शहर की तस्वीर….  रूद्रपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर दलित समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग…. गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन के नवगठित संचालन मंडल को मिली प्रेरणा, सेवा भावना से काम करने का संदेश…. कोटद्वार में यूथ कांग्रेस की बैठक, “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान और प्रदेश के मुद्दों पर हुई चर्चा….  उत्तराखंड की अस्मिता पर संकट: क्या कुमाऊनी-गढ़वाली अपने ही राज्य में हो जाएंगे बेगाने?…. 

“बच्चों में छुपी हैं संभावनाएं अपार, जागरूकता से बनेगा बच्चों का मजबूत आधार”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजो में जाकर छात्र-छात्राओं को लगातार जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनाँक 08.08.2024 को महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा हे0न0ब0ग0 वि0वि0 श्रीनगर व थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरासैण में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम, मानव तस्कारी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया व नशे के दुष्प्रभावों आदि के बारे में जानकारी दी गयी

 

एवं बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को देने हेतु बताया गया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को व स्कूल स्टॉफ को भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 तीन नए संशोधित कानूनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!