उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष जनाब मुफ्ती Shamoon कासमी जी का कार्यक्रम बनभूलपुरा मदरसा इशातुल हक में संपन्न हुआ…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष जनाब मुफ्ती Shamoon कासमी जी   का आज निर्धारित कार्यक्रम बनभूलपुरा मदरसा इशातुल हक में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती साहब ने मदरसे का निरीक्षण भी किया और मदरसा प्रबंधक को से मुलाकात पर संवाद कर जानकारी ली मदरसा  बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती साहब ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धर्म जी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं

जिनका लाभ सीधे अल्पसंख्यक समाज मुस्लिम समाज को मिल रहा है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड चौमुखी विकास कर रहा है सबका साथ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास के नारे के साथ सभी को बिना भेदभाव के भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद की समकक्ष मान्यता के संबंध में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय पुष्कर सिंह धामी जी का जो मुख्य उद्देश्य है

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

की मदरसे  में नई शिक्षा नीति लागू हो यह है की मुस्लिम समाज में भी बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बने और यह नई शिक्षा नीति लागू होने से ही संभव है कार्यक्रम के संयोजक  ज़हीर अंसारी जी ने बताया की मदरसा बोर्ड के संबंध में  जो  भी  समस्याएं  थीं  मदरसा प्रबंधक  ने लिखित व मौखिक रूप में अवगत करा दिया जिसका  शीघ्र ही निवारण करने का आश्वासन मुफ्ती साहब ने दिया   मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष जी ने कहा कि सभी मदरसे  का पंजीकरण अनिवार्य रूप से होना चाहिए माननीय मुख्यमंत्री धमीजी का विजन है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

कि मद्रास में आधुनिक शिक्षा होनी चाहिए जिससे मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भी डॉक्टर इंजीनियर बनकर देश की सेवा कर सके. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती साहब ने  बनभूलपुरा घटना की निंदा करते हुए सभी से अमन शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर नगर मजिस्ट्रेट रिचा सिंह अल्पसंख्यक सहायक समाज कल्याण अधिकारी, जहीर अंसारी ओवैस मियां, रहमत अली,   मुफ्ती जाबिर अली सीमा परवीन .मौलाना अहमद अली नूरी मौलाना इरशाद मुफ्ती नईम अजहरी,महबूब अली, अनवर खान  मोहम्मद नाजिम   आदि  उपस्थित रहे

Leave a Reply