उत्तराखण्ड रुद्रपुर

सीडीओ आशीष भटगाई ने नाबार्ड द्वारा आवंटित धनराशि से कराएं जा रहें निर्माण कार्यों की ली समीक्षा बैठक

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज विकास भवन सभागार में जनपद में नाबार्ड द्वारा आवंटित किये गये धनरारिश से कराये जा रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता, पारदर्शिता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों मे तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों मे तेजी लाये व कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आये तो सम्बन्धित अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करें ताकि समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से किया जा सके। उन्होने कहा कि कार्यों मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही प्रकाश में आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में जिला प्रबन्धक नार्बाड राजीव प्रियदर्शी ने विभागवार विस्तृत रूप से मुख्य विकास अधिकारी को विकास कार्यों से अवगत कराया। इसके पश्चात उन्होने जलवायु परिवर्तन के विषय पर पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्टेशन दिया। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी ऐके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, एई आरडब्लूडी सौरभ यादव, ईई पीडब्लूडी केसी आर्या, जेई मण्डी विनोद कुमार, सहायक अभियन्ता मण्डी सुभाष चन्द्र आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

Leave a Reply