उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

मतदान की फोटो वायरल करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

गदरपुर विधानसभा के अलग-अलग बूथों में मतदान करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई

 रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान गदरपुर क्षेत्र के विभिन्न वोटों से मतदान करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ पीठासीन अधिकारियों द्वारा थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीठासीन अधिकारी दीपक अग्रवाल द्वारा सदरपुर थाने में दी गई तहरीर में गदरपुर कमरा नंबर 4 में मतदाता साहिल गुंबर पुत्र कृष्ण कुमार गुंबर वार्ड नंबर 10 गदरपुर द्वारा मतदान की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करना दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

 

जिसकी विवेचना एसआई सुनील सुतेडी गदरपुर को सौंपी गई है। पीठासीन अधिकारी ललित आर्य ने मतदान स्थल 94 राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढीमरखेड़ा में विक्रमजीत सिंह के खिलाफ तहरीर दी गई है। इनके द्वारा भी मतदान की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। जिसकी विवेचना एसआई प्रकाश भट्ट को सौंपी गई है। पीठासीन अधिकारी प्रदीप कुमार बूथ संख्या 60 राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर ने जावेद पुत्र जमील करतारपुर रोड वार्ड नंबर 1 के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मतदान के दिन फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

इसकी विवेचना उप निरीक्षक सुमन रावत को सौंपी गई है। वही पीठासीन अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी में गदरपुर थाने में तहरीर दी है कि मोहम्मद रिजवान पुत्र इंतखाब हुसैन द्वारा मतदान की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। इसकी जांच उप निरीक्षक रमेश बेलवाल को सौंपी गई है। वही राजेंद्र कुमार अरोड़ा पीठासीन अधिकारी ने बूथ संख्या 77 राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर द्वारा थाना गदरपुर में दी गई तहरीर में गौरव पुत्र सतीश कुमार द्वारा मतदान की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

इसकी विवेचना उप निरीक्षक प्रकाश भट्ट को सौंपी गई है। पुलिस ने 1 लोगों के खिलाफ 128 लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 1951 1989 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि मतदान के दौरान फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

Leave a Reply