लालकुआं-(ज़फ़र अंसारी) आचार संहिता लागू होने में अभी 10 दिन बाकी है, ऐसे में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली शुरू हो गई है, जिसका प्रारंभ आज भा ज पा से दावेदारी कर रहे क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने नगर में जबरदस्त रैली निकालकर प्रदर्शन के दौरान चौहान ने पार्टी हाईकमान को संदेश दिया कि इस बार उन्हें नजरअंदाज किया तो परिणाम ठीक नहीं होंगे।
सैकड़ों की संख्या में रैली में शामिल लोग हमारा नेता कैसा हो पवन चौहान जैसा हो, अबकी बार पवन चौहान के नारे लगा रहे थे। साथ ही रैली में शामिल लोग हाथों में पवन चौहान की फोटो लगी तख्तियां एवं भाजपा के झंडे पकड़े हुए थे। रैली संपूर्ण नगर में घुमाई गई, आज की रैली के बाद नगर में रैलियों का सिलसिला शुरू हो गया है, कल भी भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली निकाली जा रही है, जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे।
इधर कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। परंतु लगता है इस बार भारतीय जनता पार्टी में टिकट का बहुत ही अधिक कंपटीशन है। और लालकुआं से पहली बार भाजपा के पवन चौहान ने जबरदस्त दावेदारी पेश कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें