उत्तराखण्ड रुद्रपुर

बुली बाई एप मामले में रुद्रपुर से युवती हिरासत में, मुंबई पुलिस ने की पूछताछ

ख़बर शेयर करें -

(बंगलुरू से इंजिनियरिंग छात्र को भी किया गिरफ्तार)

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) मुंबई साइबर पुलिस ने बुली बाई एप मामले में रुद्रपुर की आदर्श कालोनी निवासी युवती को हिरासत में लिया है। वही इसी मामले में बंगलुरू से इंजिनियरिंग के छात्र विशाल को भी गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर की आदर्श कालोनी निवासी इस युवती को मुंबई की साइबर पुलिस टीम ने हिरासत में लिया है। इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा वेस्ट साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड लेकर कोतवाली रुद्रपुर में उससे गहन पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

पूछताछ के बाद उसे मुंबई ले जाने की तैयारी थी।सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। यह है पूरा मामला- मामला बुली बाई एप नामक एप पर है, नीलमी के लिए बिना अनुमति सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं के छेड़छाड़ किए हुए चित्र डालने से जुड़ा हुआ है। पिछले साल सुल्ली डील्स नामक एप पर इसी तरह की सामग्री डाली थी। मुंबई साइबर पुलिस ने एप के डेवलपर और उसका प्रचार प्रसार करने वाले टि्वटर हैंडल के खिलाफ भी एक मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply