Breaking News

शिमला बाईपास पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: बस और लोडर ऑटो की टक्कर में बच्चे समेत दो की मौत, 14 घायल….. काशीपुर में विकास की रफ्तार तेज, 60 दिनों में 63 करोड़ के कार्य धरातल पर – बदलेगी शहर की तस्वीर….  रूद्रपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर दलित समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग…. गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन के नवगठित संचालन मंडल को मिली प्रेरणा, सेवा भावना से काम करने का संदेश…. कोटद्वार में यूथ कांग्रेस की बैठक, “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान और प्रदेश के मुद्दों पर हुई चर्चा….  उत्तराखंड की अस्मिता पर संकट: क्या कुमाऊनी-गढ़वाली अपने ही राज्य में हो जाएंगे बेगाने?…. 

भाजपा शासन में महिलाओं पर बढ़ती घटनाओं के विरोध में किया गया उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- महानगर कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल जी की अध्यक्षता में कांग्रेस जनो द्वारा उत्तरावर में भाजपा शासन में महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार, लूर व खुलेआम डकैती की बढ़ती घटनाओं के विरोध में झण्डा चौक के समीप उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया गया।प्रदेश में भाजपा शासन में महिलाओं पर अत्याचार, लूट,

 

बलात्कार एवं डकैती की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राजधानी देहरादून में देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्र‌पति की मौजूदगी के दौरान दिन-दहाडे ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों रुपये की डकैती हो गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त  हो चुकी है तथा अपराधियों के हौसले बुलंद है। राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था की अति शीघ्र दुरस्त करने की माँग करती है।

 

पुतला दहन करने वालों में महानगर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत,यूथ काग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र बिष्ट  सेवादल के अध्यक्ष महावीर रावत, बृजपाल नेगी, सुदर्शन रावल, सुनील दत्त सेमवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, शंकेश्वर सेमवाल, ज्योति, लता, दीपा, सुनीता रावत, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल,अभिषेक, रजनीश उप्पल, बृजमोहन सिंह, नसीम अहमद मो अजरुद्दीन  चन्द्र मोहन सिंह, सुरेन्द्र सिंह नेगी, काग्रेस जन मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!