उत्तराखण्ड रुद्रपुर

प्रति पुलिस कर्मी को तीन दिन में लगें बूस्टर की डोज-डीजीपी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) हल्द्वानी उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को राज्य के दोनों रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिशा निर्देश दिए। डीजीपी अशोक कुमार ने चुनाव और कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त पुलिस कर्मियों को तीन दिवस के भीतर कोविड-19 टीके की प्रीकाश्नरी (बूस्टर) डोज लगवाने के लिए संबंधित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराए। वही उन्होंने शरारती तत्वों और माफियाओं पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएं।

 

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

सभी जनपदों में आपरेशन क्लीन चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा राज्य की सीमाओं पर दूसरे राज्यों से समन्वय स्थापित कर थाना स्तर पर बार्डर बैठक कर महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए। अंतरराज्यीय बैरियरो पर सीसीटीवी कैमरे, सूचना संकलन हेतु वीडियो कैमरे तथा सूचनाओं के त्वरित अदान प्रदान हेतु वायरलैस सैट स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply