उत्तराखण्ड रुद्रपुर

भाजपा जिलाध्यक्ष अरोरा से लगाई गुहार, उजड़ गए तो रोटी जुटाने का संकट

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- (एम सलीम खान) रुद्रपुर में बरसों से रुद्रपुर बस स्टैंड के पास व्यावसाय कर रहे लघु व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा से मुलाकात कर उन्हें उजाड़ने से बचाने की गुहार लगाई। उजाड़े जाने से अधिकांश व्यापारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा से गुहार लगाई कि उनकी इस समस्या का समाधान किया जाएं। लघु व्यापारियों ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से रोडवेज बस स्टैंड के पास छोटा मोटा कारोबार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अगर उन्हें उजाड़ दिया गया तो उनके सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। वही उनके परिवार का गुजर बसर मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन आए दिन उन्हें अतिक्रमणकारी बताकर जगह ख़ाली करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जबकि वहां नगर निगम रुद्रपुर द्वारा लागू शुल्क भी समय से अदा कर रहे हैं। आपकों बता दें कि रुद्रपुर बस स्टैंड को हाईटेक किया जा रहा है कि जिसके चलते रोडवेज बस स्टैंड के पास बरसों से बसें लघु व्यापारियों को वहां से हटाया जा रहा है। वही इस मामले को लघु व्यापारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें उजड़ने से बचाया जाए। वही भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर व्यापारियों की समस्या का समाधान समयबद्धता से करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसी भी व्यापारी के प्रतिष्ठान को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। जिस तरह से सरकार ने नजूल की जटिलता का समाधान किया है, उसी तरह से व्यापारियों की समस्या का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

Leave a Reply