उत्तराखण्ड लालकुआं

भाजपा सरकार,और भाजपा नेताओं पर लालकुआं वासियों को धोखा देने का लगाया आरोप  

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(ज़फर अंसारी) भाजपाइयों ने अपनी सरकार में लालकुआं वासियों को मालिकाना हक दिए जाने के बयान पर सरकार और विपक्ष के नेताओं में तलवारें खिची इस मामले में विधानसभा के पूर्व विधायक और उत्तराखंड सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भाजपाइयों के बयान पर काउंटर करते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लालकुआं वासियों को वर्ष 2000 के सर्किल रेट से मालिकाना  हक का दावा करने वाली भाजपा सरकार और उनके नेताओं पर लालकुआं वासियों को धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है,पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में उनके कार्यकाल के समय लालकुआं वासियों के मालिकाना हक का शासनादेश जारी किया गया था, उस शासनादेश में वर्ष 2000 के सर्किल रेट का कांग्रेस शासन में शासनादेश जारी किया गया, परंतु जैसे ही भाजपा की सरकार आई तो इस मालिकाना हक की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और बीच में ही 2004 का सर्किल रेट कर दिया गया और जब आम जनता ने विरोध किया तथा जब सरकार की विदाई की बेल आ गई है तब 10 लोगों को मालिकाना हक देने की बात करते हुए भाजपा सरकार ने लालकुआं वासियों को धोखा देने का प्रयास किया है इस धोखे का जवाब भाजपा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता अवश्य देगी,

 

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

Leave a Reply