
कोटद्वार– भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस (6 अप्रैल) से लेकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) तक कोटद्वार जनपद में भाजपा द्वारा विशेष जनसंपर्क अभियान और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर कोटद्वार में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवनियुक्त भाजपा जिला प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
नवीन ठाकुर ने कार्यक्रमों को “दिव्य और भव्य” रूप देने का आह्वान करते हुए कहा कि 6 से 15 अप्रैल तक जिले के प्रत्येक बूथ स्तर तक पार्टी कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन आयोजनों के माध्यम से भाजपा की स्थापना का गौरवशाली इतिहास और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
बैठक में कोटद्वार नगर निगम के महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक नवनीत राजपूत, सह संयोजक अनीता आर्य, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों, बस्तियों और पर्वतीय इलाकों में जाकर घर-घर संपर्क करें और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाएं।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जरीखाल दीपक भंडारी, ब्लॉक प्रमुख नैनीडांडा प्रशांत बछवान, नैनीडांडा मंडल अध्यक्ष शशि कुमार, ध्यानखाल मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, विकासदीप मित्तल, आशीष रावत समेत सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं भाजपा पार्षद भी उपस्थित रहे।

