उत्तराखण्ड काशीपुर सियासत

भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा का चुनाव प्रचार तेज

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह सीमा ने अपने समर्थकों के साथ वैशाली कॉलोनी और खड़कपुर देवीपुरा में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाते हुए भाजपा के पक्ष में वोट मांगे जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में मतदाताओं से मिल रहे आशीर्वाद के चलते जोरदार उत्साह देखने को मिला भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है

 

और इसी सोच के साथ मैं मतदाताओं के बीच में है उन्होंने कहा कि खोखले दावों के ढोल बजाने वाली आम आदमी पार्टी उल्टी सीधी बातों से जनता को बरगलाने में लगी है त्रिलोक सीमा ने कहा कि उनके पिता हरभजन सिंह  ने 20 साल निरंतर जनता की सेवा करते हुए क्षेत्र के कई संपर्क मार्गो तक सड़क और खड़ंजा पहुंचाएं इसके अतिरिक्त उन्हीं के कार्यकाल में क्षेत्र को जाम की स्थिति से बचाने के लिए तीन फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हुआ जिसमें से एक आरंभ भी हो चुका है

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस लाइन में तैनात एएसआई का कैंसर से निधन......

 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत अगले एक दशक के लिए विकास का खाका साबित होगी और मतदाता भी यह अच्छी तरह जानता है कि विपक्षी दल मतदाताओं को गुमराह करने में लगे हुए उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को कुल 100 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार…..

 

कि सब क्षेत्र के विकास में एकजुट हो जाएं जनसंपर्क अभियान के दौरान कमलजीत सिंह विजेंद्र कुमार मोहन बिष्ट हितेंद्र भटनागर सुभाष शर्मा महेश वर्मा डॉक्टर विवेक सारस्वत समेत दर्जनों समर्थक मौजूद रहे इसके अतिरिक्त तमाम नुक्कड़ सभाओं में त्रिलोक सिंह  चीमा को भारी जन समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है वही विधायक हरभजन सिंह चीमा ने ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान और तेज कर दिया

Leave a Reply