उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के खिलाफ मुखर हुई कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी ठुकराल–तो क्या शिव अरोरा पर करेगा चुनाव आयोग कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा बोली शराब और पैसा बांटने की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के एक कार्यकर्ता द्वारा पैसा बांटने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वही इस मामले को लेकर अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे लोगों के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की बात कही है। नगर के आवास विकास स्थित चुनाव कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मीना शर्मा ने कहा कि मैं एक गरीब हूं और लोगों के बीच जाकर वोट मांगने का काम कर रही हूं,।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

लेकिन दूसरे दल के प्रत्याशी शराब और पैसा बांटकर धनबल से चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं। उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग को सख्त संख्त कारवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कि बेटियों के लिए स्कूल बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा पहाड़गंज में पड़े कचरे को नगर निगम के साथ सामंजस्य स्थापित कर उसका निस्तारण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

उन्होंने पार्किंग की समस्या को लेकर उसके निदान करने की बात कही। रामलीला में उनके पति भगवान राम का पाठ अदा करते रहे हैं।लोग धर्म के नाम पर अफवाह फैलाते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी हिन्दू, मुस्लिम सिख ईसाई सभी के लिए काम करने पर विश्वास रखतीं हैं।इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, चेतन भट्ट, अनिल शर्मा, आयुष कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply