उत्तराखण्ड रुद्रपुर

उत्कृष्ट कार्य करने वाली 1000 महिलाओं को भाईचारा एकता मंच ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रामलीला मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

तीन साल से लगातार भाईचारा एकता मंच आयोजित कर रहा है महिला सम्मान कार्यक्रम

रुद्रपुर-(एम् सलीम खांन) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान नारी शक्ति को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित भी किया गया। भाईचारा एकता मंच की ओर से रामलीला मैदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली करीब एक हजार महिलाओं को सम्मानित किया गया। सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी दर्जनों महिलाओं को भाईचारा एकता मंच ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

इसके अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। वही मंच पर कलाकारों ने नृत्य के अलावा देशभक्ति गीतों को सुनकर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, अवतार सिंह बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा,कोमल ठुकराल, कुमाऊं युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार, सुषमा अग्रवाल, मीनाक्षी बिष्ट,आशा मुंजाल, सरस्वती देवी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव चावला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply