उत्तराखंड : प्रदेश में नकली नोट छपने का एक संदिग्ध मामला सामने आने से सनसनी फ़ैल गई दरअसल हरिद्वार में बुधवार को नकली नोट छाप रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने उसके पास से 29 हजार 800 के नकली नोट भी बरामद किए, पकड़ा गया आरोपी 100 और 200 रुपये के नकली नोट छाप रहा था।
दरअसल पुलिस को नकली नोट छापे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी नरेश कुमार सैनी ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर हाल निवासी मोहल्ला धीरवाली थाना ज्वालापुर को पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी के घर से कलर प्रिंटर और एक डाय भी बरामद हुई है।
इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपित ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी बताया है जो ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर का रहने वाला है। उससे और पूछताछ की जा रही है। ताकि उसके साथियों या गिरोह के बारे में पता लगाया जा सके।
आरोपी घर से ही कलर प्रिंटर से नोट छाप रहा था। पुलिस के मुताबिक, सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकान पर एक व्यक्ति सामान लेने पहुंचा था। पैसे देने पर 100 और 200 के नोट पर दुकानदार को शक हुआ और उसने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें