उत्तराखण्ड क्राइम हरिद्वार

सावधान ! हरिद्वार में पुलिस ने किया नकली नोट छापने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड : प्रदेश में नकली नोट छपने का एक संदिग्ध मामला सामने आने से सनसनी फ़ैल गई दरअसल हरिद्वार में बुधवार को नकली नोट छाप रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने उसके पास से 29 हजार 800 के नकली नोट भी बरामद किए, पकड़ा गया आरोपी 100 और 200 रुपये के नकली नोट छाप रहा था।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

दरअसल पुलिस को नकली नोट छापे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी नरेश कुमार सैनी ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर हाल निवासी मोहल्ला धीरवाली थाना ज्वालापुर को पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी के घर से कलर प्रिंटर और एक डाय भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपित ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी बताया है जो ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर का रहने वाला है। उससे और पूछताछ की जा रही है। ताकि उसके साथियों या गिरोह के बारे में पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

आरोपी घर से ही कलर प्रिंटर से नोट छाप रहा था। पुलिस के मुताबिक, सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकान पर एक व्यक्ति सामान लेने पहुंचा था। पैसे देने पर 100 और 200 के नोट पर दुकानदार को शक हुआ और उसने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया

Leave a Reply