उत्तराखण्ड रुद्रपुर

बसपा का सिंबल किसी ओर को, उम्मीदवार हैं चन्द्रेश्वर राव

ख़बर शेयर करें -

सिंबल को लेकर घमासान वंदना ने साधा बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) बसपा में सिंबल को लेकर घमासान शुरू हो गया है। बसपा ने पार्टी का सिंबल वंदना हीरा को दे दिया। जबकि नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवार के रूप में सामने आए थे चन्द्रेश्वर राव। नामांकन के अंतिम दिन पौने घंटे में बसपा नेताओं में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। चुनाव लड़ने से पहले ही बसपा को मैदान से बाहर होने का भय सताने लगा तो अफरा तफरी में पार्टी के जिला सचिव को बसपा उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन दाखिल कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

बसपा से रुद्रपुर विधानसभा सीट के लिए वंदना के नाम पर मोहर लगीं थीं। वही उन्होंने सोमवार को नामांकन पत्र भी खरीद लिया था और जोर शोर से चुनावी तैयारी शुरू कर दी थी। पार्टी ने सोमवार की देर रात सिंबल भी दे दिया। लेकिन नामांकन के अंतिम दिन बसपा खेमें में हलचल मच गई और फिर उम्मीदवार के रूप में चन्द्रेश्वर राव को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। वंदना ने पार्टी नेताओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

उन्होंने सिंबल लेने की बात कही है। वही बसपा नेताओं का कहना है कि अधूरे दस्तावेजों के आधार पर वंदना को चुनाव लडने का अवसर नहीं मिला। नामांकन के अंतिम दिन चन्द्रेश्वर राव को चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया नहीं तो बसपा के प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो सकता था।

Leave a Reply