उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुद्रपुर में मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बवाल

ख़बर शेयर करें -

बैठक के दौरान दो पक्षों में मारपीट

एक पक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट दूसरे की रिपोर्ट पर जांच शुरू

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) महानगर में मेडिकल एसोसिएशन की कार्यकारिणी चुनाव को उस समय बड़ा बवाल हो गया,जब बैठक के दौरान दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया।इस विवाद के बाद मेडिकल स्वामी आमने-सामने आ गए। यहां एक होटल में बैठक के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मारपीट शुरू हो गई। वही यह मामला कोतवाली जा पहुंचा।

 

विवाद के बाद एक पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई। वही कोतवाली पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।शहर के पांच मंदिर के रहने वाले राजकुमार हुंडिया ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि रुद्रपुर की मेडिकल एसोसिएशन की नगर इकाई की कार्यकारिणी के चुनाव होने हैं। इसमें उपलब्ध आवेदनों में आपत्ति निस्तारण को लेकर बुधवार की रात शहर के रामपुर रोड़ स्थित एक होटल में मेडिकल स्टोर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार अरोरा और कुछ लोगों भी मौजूद थे।जब आपत्ति निस्तारण को लेकर चर्चा करने की बात हुई तो मुख्य चुनाव अधिकारी ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसके अलावा उन पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने बताया कि किसी तरह वह जान बचाकर बाहर निकलें। वहां से अपने साथियों को फोन किया। जिनके पहुंचने पर आरोपी पक्ष ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। वही उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही मामले में आरोपित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर पहले पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।इस मामले को लेकर देर रात तक कोतवाली में दोनों पक्षों का जमावड़ा लगा रहा। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी ने बताया कि एक पक्ष की रिपोर्ट कर ली गई है। जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply