काशीपुर-(सुनील शर्मा) बहुजन समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी गगन काम्बोज का चुनाव प्रचार दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ता जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान जहां उन्होंने आमजन से हाथी के निशान पर वोट देने की अपील की तो वहीं उन्होंने कहा कि ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने काशीपुर की जनता से सिर्फ खिलवाड़ किया है।
गगन काम्बोज ने जन सम्पर्क के दौरान कहा कि काशीपुर क्षेत्र में सड़कों की हालत बत से बदतर हो गई है तो वहीं सरकारी अस्पताल का हालात भी जरजर हालात मंे हैं। उन्होंने आमजन से वायदा किया कि यदि जनता उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक पद पर विजयी बनाती है तो वह सकड़, स्वास्थ्य शिक्षा समेत अन्य सभी गंभीर मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगे तथा हर समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे।
गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ ग्राम बांसखेड़ा, गिन्नीखेड़ आदि क्षेत्रों में धुआंधार जन सम्पर्क किया। जन सम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया।
इस दौरान हर वर्ग महिला, पुरूष, बुजुर्ग व नौजवानों ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने की बात कही। जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज के साथ विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, डा. इंदर सिंह, इंदरजीत सागर, सुरजीत, मोहित, नदीम, समीर, महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल आदि रहे।