उत्तराखण्ड कालादुंगी ज़रा हटके

हल्द्वानी छड़ैल में सूर्या विहार स्थित की परणिका लाइब्रेरी में पलायन पर विचार किया गया गोष्टी का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

पलायन पर विचार किया गया गोष्टी का आयोजन….

 

कालाढूंगी-कालाढूंगी विधानसभा अंतर्गत हल्द्वानी छड़ैल में सूर्या विहार स्थित की परणिका लाइब्रेरी में पलायन पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी में मनोज पाठक प्रदेश के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख द्वारा प्रमुख रूप से आज उत्तराखंड प्रदेश की विभीषिका के रूप में पलायन समस्या खड़ी है प्रदेश के विकास के लिए जनमानस की आर्थिकी को बैलेंस करने के लिए स्वरोजगार स्वावलंबन एवं मेरा गांव मेरा तीर्थ को व्यवहार में लाने के लिए उत्तरांचल उत्थान परिषद जिस तरह से प्रवासी उत्तराखंड यों को पूरे देश में महानगरों में जा जाकर उनको एकत्र कर प्रवासी सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

वह बंदनी है परिणाम स्वरूप प्रवासी उत्तराखंडी जो उद्योगपति के रूप में बाहर रहकर सफल हुए हैं उन सब ने पहाड़ की ओर आकर अपने गांव को देखना प्रारंभ कर दिया है विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान रामप्रकाश पैन्यूली जी पलायन आयोग के सदस्य के रूप में हैं उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज आवश्यकता है समाज और सरकार को मिलकर एक एक कदम आगे बढ़कर पलायन की समस्या को खत्म कर आगे आना चाहिए सरकार के द्वारा जिस तरह से मूलभूत सुविधाएं वह पेयजल की हो जो कि जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल और हर घर जल के रूप में उपलब्ध कराया जाने का लक्ष्य रखा है साथ ही प्रत्येक गांव को प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से सड़कों से जोड़ने का काम बहुत तेजी से चल रहा है

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

प्रत्येक घर में विद्युतीकरण एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही हैं ऐसे में वहां के युवाओं को स्वरोजगार की ओर अपनाते हुए स्वावलंबन को व्यवहार में लाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करना चाहिए वीरान पड़े गांव में आज जन दबाव बहुत अवश्य की है हम सबको सरकार को सहयोग करते हुए उनकी योजनाओं का लाभ लेकर के रोजगार उन्मुख ही बनकर आगे आना होगा आज के समय में जिस तरह से नौजवान कम वेतन में बाहर जाकर नौकरी को प्राथमिकता देकर पलायन कर रहा है वह गलत है यह देखा देखी का पलायन के दुष्परिणामों को समझते हुए हम सबको रोजगार उन्मुख बनकर आगे आना होगा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल पूरन बिष्ट ने भी अपने प्रभावी विचारों को रखते हुए कहा पहाड़ के लिए पलायन अभिशाप है अपनी आर्थिकी को उन्नत करते हुए हम सब जिस तरह से गांव वीरान हो रहे हैं उन सब को आबाद करना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए विचार गोष्ठी में  बालम सिंह देवका महेश पांडे  रावत प्रॉपर्टी और दर्जनों नौजवानों ने सहभागिता कर अपने अपने वक्तव्य रखें सफल आयोजन हेतु मान रावत ने सबका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply