उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

काशीपुर के चैती मेले में उच्चाको ने चार महिलाओं के कुंडल और चैन उड़ाई…

ख़बर शेयर करें -

पुलिस की सतर्कता के बाद भी मेले में उच्चाको का जमावड़ा रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर-(एम सलीम खान) काशीपुर में आयोजित विश्व विख्यात चैती मेले में उच्चाको का बोलबाला है। मां बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मंदिर में आने के बाद चैती मेले में भीड उमड़ पड़ी।इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए उच्चाको भी सक्रिय हो गए हैं। चैती मेले में इन उच्चाको ने महिला श्रद्धालुओं के साथ छेड़छाड़ व स्कैनिंग की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। उच्चाको ने बीती रात चैती मेले में मां के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के गले से चैन व कानों के कुडलो पर हाथ साफ कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

पीड़ित महिलाओं ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। हालांकि चैती मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है। मां बाल सुंदरी का डोला मंदिर में पहुंचने पर दर्शन करने आए दूरदराज के भक्त यह पहुंच रहे हैं। वही भारी संख्या में भीड़ का फायदा उठाकर शातिर दिमाग अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं।इन शातिरों ने कविनगर की रहने वाली राजकुमारी पत्नी प्रकाश चन्द्र के गले से चैन उड़ा ली। मुरादाबाद से मां के दर्शन करने आई जमुना देवी पत्नी विजय सिंह के गले से चैन छीनकर शातिर भाग खड़े हुए। जसपुर खुर्द की रहने वाली नीलम देवी पत्नी सुभाष चन्द्र के गले से चैन व कान के कुंडल इन उच्चाको ने पार कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

इसके अलावा बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश से मां बाल सुंदरी के दर्शन करने आई बबिता देवी पत्नी हरिओम दास के गले की चैन पर हाथ साफ कर दिया गया।यह शातिर भीड का फ़ायदा उठा कर महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं।एका एक हुए इन घटनाओं ने पुलिस के हाथ पांव फूला दिए।मेला परिसर में हड़कंप मच गया। पीड़ित महिलाओं ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है।

Leave a Reply