उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

ब्लॉक में बीडीसी बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने किया हंगामा…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(उवैस सिद्दीकी) ब्लॉक में बीडीसी बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने हंगामा करते हुए पंचायत क्षेत्र में नक्शा पास कराने के प्रस्ताव का विरोध जताया, पंचायत प्रतिनिधियों ने सीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास करने के लिए जिला पंचायत को अधिकार दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया तो पूरे प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधि विरोध करते हुए आंदोलन करेंगे,

 

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसके साथ ही बीडीसी बैठक में पुराने प्रस्ताव पर विकास कार्य न किए जाने को लेकर प्रतिनिधियों ने सवाल उठाए साथ ही कानून व्यवस्था में सुधार और विकास कार्यों में गुणवत्ता जांचने पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई, साथ ही कई विभागों के अधिकारियों के बैठक में ना पहुंचने को लेकर भी पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध जताया, सीडीओ संदीप तिवारी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने कई मामले उठाए हैं

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

जिन पर प्रशासन गंभीरता से विचार करते हुए कार्रवाई करेगा, वही ग्राम प्रधानों का भी कहना है कि गांव में घर बनाने वाले व्यक्ति का नक्शा ग्राम पंचायत ही पास करे न कि जिला पंचायत उनके द्वारा यह मांग की गई है, यदि सरकार इस तरह का प्रस्ताव लाती है तो प्रधान संगठन पूरे प्रदेश में इसका विरोध करेगा।

Leave a Reply