उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

नैनीताल हाईवे पर खाई में वाहन गिरने से एक की मौत वही पांच लोग घायल……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- नैनीताल हाईवे में नैनीताल पुलिस टीम और SDRF की टीम ने खैरना क्षेत्र में हुई भीषण सड़क हादसे में खाई में फंसे 05 लोगों को रेस्क्यू कर बचाई जान दिनांक 13-11-23 को करीब सुबह 4:00 बजे नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम की और से चौकी खैरना पुलिस टीम को सूचना मिली कि जौरासी के पास एक वाहन खाई में गिर गई है। हादसे की सूचना मिलते ही, श्री दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर घटना स्थल पहुंचे।

 

जौरासी के पास कोसी नदी में  करीब 30 मीटर नीचे गिरे टैक्सी वाहन संख्या  UK05TA4185 जिसमे 06 लोग सवार थे। जिन्हें पुलिस टीम की मदद द्वारा खाई में गिरे टैक्सी वाहन का  रेस्क्यू कर अपने निजी वाहन से CHC गरमपानी पहुंचाया गया। CHC के डॉक्टरों ने 06 व्यक्तियों में से 02 घायल व्यक्तियों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। और वही 01 सवारी जो वाहन के नीचे दबा हुआ था उसे भी वाहन से निकलकर CHC गर्म पानी लाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

 

मगर हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की स्थिति बेहद खराब होने पर उसने मौके पर ही अस्पताल में अपना दम तोड दिया, जिसे डॉक्टर की और से  मृत घोषित कर दिया। अन्य 03 घायलों को वही CHC में ही उपचार कर दिया गया। मृतक व घायलों के परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। पूछताछ  पर घायलों की और से  बताया गया कि गाड़ी हल्द्वानी से बेरीनाग की और जा रही थी। वाहन चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन असंतुलित होकर खाई जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

 

घायलों होने वालो में चालक हरीश कुमार पुत्र जोगाराम उम्र 29वर्ष निवासी ग्राम मनीपुर पोस्ट राईआगर थाना बेरीनाग जिला पिथौरागड़ , घायल सूरज सिंह पुत्र पान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कांडे किरोली थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़। घायल– जितेंद्र डसीला पुत्र राम सिंह डसीला निवासी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सुकलाड़ी थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़।घायल– संतोष कुमार मेहर पुत्र मेहर कुमार मेहर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम धौला बलिया थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़।

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

 

घायल– हरीश कुमार पुत्र तारा राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बेलकोट थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़, वही मृतक छतर सिंह खड़ायत पुत्र डिगर सिंह खड़ायत उम्र 31वर्ष निवासी ग्राम डीडीहाट थाना डीडीहाट जिला पिथोरागढ़ रेस्क्यू टीम मैं शामिल, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी खैरना।कांस्टेबल प्रयाग जोशी।, होमगार्ड चंदन सिंह,और एसडीआरएफ की टीम उपस्थित थी।

Leave a Reply