क्राइम देश-विदेश

बेटा बना हेवान, स्मैक के नशे के लिए माँ ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने मां को मारकर किए टुकड़े टुकड़े……

ख़बर शेयर करें -

स्मैक के नशे के लती गुरविंदर सिंह ने गुनाह छिपाने के लिए मां को मार कर उसके शव को टुकड़ों में काट दिया था और फिर उन्हें जलाने लगा। बाहर से ज्यादा लकड़ी लाने पर किसी को शक न होए इसके लिए आरोपियों ने घर में रखे टूटे.फूटे लकड़ी के सामान का भी इस्तेमाल किया। पटियाला के पातड़ां के गांव कांगथला में मां और छोटे भाई की हत्या के आरोपी ने नशे के लिए दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी थी। पुलिस जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। आरोपी गुरविंदर गिंदा को उसकी मां ने दो दिन से नशे के लिए पैसे नहीं दिए थे।

 

गिंदा स्मैक की लत का शिकार है। नशा न मिलने से उसका शरीर बुरी तरह से टूट रहा था। इसी के चलते उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 25 जून को घर में मौत का तांडव मचा दिया। पटियाला के पातड़ां के गांव कांगथला में मां और छोटे भाई की हत्या के आरोपी ने नशे के लिए दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी थी। पुलिस जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। आरोपी गुरविंदर गिंदा को उसकी मां ने दो दिन से नशे के लिए पैसे नहीं दिए थे। गिंदा स्मैक की लत का शिकार है। नशा न मिलने से उसका शरीर बुरी तरह से टूट रहा था। इसी के चलते उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 25 जून को घर में मौत का तांडव मचा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

गुनाह छिपाने के लिए आरोपी रोज मां के शव के कुछ टुकड़ों को जलाने लगे। पुलिस के अनुसारए परमजीत कौर की लाश के 80 फीसदी हिस्से को जलाया जा चुका था। बाहर से ज्यादा लकड़ी लाने पर किसी को शक न होए इसके लिए आरोपियों ने घर में रखे टूटे.फूटे लकड़ी के सामान का भी इस्तेमाल किया। जब लाश का बड़ा हिस्सा जल जाने पर भी आरोपी पकड़े न गएए तो उन्हें लगा कि आगे भी कुछ नहीं होगा। उन्होंने लाश के बाकी बचे हिस्सेए जिसमें पैर के आगे का भागए सिर के बाल व कुछ हड्डियां थींए इन्हें घर के आंगन के एक कोने में फेंक दिया। गली की तरफ पड़ते इस कोने को ईंधन की लकड़ी रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। आरोपियों की यह गलती उन पर भारी पड़ी। आसपास के लोगों को बदबू आने पर शक होने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर इन हिस्सों को कब्जे में ले लिया है। गांव वालों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि बीते कुछ दिनों से परमजीत कौर के घर से धुआं उठने व कुछ जलने की अजीब सी बदबू आ रही थी। शक भी हुआए लेकिन फिर सोचा कि नशेड़ी गुरविंदर सिंह अपनी लत के लिए पैसे जुटाने को कहीं से तार वगैरा चोरी करके लाया होगा व इसे जलाकर बेचने के लिए तांबा निकाल रहा होगा। डीएसपी पातड़ां गुरदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूरे घर को साफ कर रखा था। दो कत्ल किए गए और मां की लाश के टुकड़े तक किएए लेकिन कहीं कोई खून के धब्बे नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

इसलिए इस मामले में वैज्ञानिक ढंग से आगे बढ़ते हुए वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉडए परमजीत कौर के खून वाले कपड़ों व आरोपियों के खून लगे कपड़ों की फोरेंसिक जांच कराके मिलान किया जाएगाए ताकि केस मजबूत करके उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। परमजीत कौर के पास करीब 14 किला जमीन थीए लेकिन बेटे गुरविंदर सिंह ने नशे करने के लिए काफी जमीन बेच दी थी। अब केवल ढाई किला जमीन बची थी। यहां तक कि आरोपी घर की चीजें सिलिंडरए एलसीडीए मां के जेवर तक बेच दिए थे। अब मां ने उसे नशे के लिए और पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया था।

Leave a Reply