उत्तराखण्ड

कही बारिश की आफत तो कही गरीब के आशिया पर टूटा पहाड़, रात में सो रहा था परिवार तभी आया सेलाब गिर गया गरीब का आशियाँ….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- देहरादून के विकासनगर में मंगलवार को बारिश ने जमकर कहर बरपाया। विकासनगर के ग्राम कुंजा में देर रात बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया। जिस वक्त घटना हुई परिवार घर के अंदर ही सो रहा था। मकान गिरता देख वहां चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान हादसे में परिवार बाल.बाल बच गया। जानकारी के अनुसारए मंगलवार की तड़के करीब साढ़े चार बजे अकबर पुत्र असगर निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट अपनी पत्नी आस्मीन व 10 वर्षीय पुत्र समद के साथ घर के भीतर सो रहे थे।

 

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

तभी गांव के बीच से होकर जाने वाली आसन नदी के पास एक बरसाती नाले के बहाव का रुख उनके घर की तरफ मुड़ गया। सैलाब ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को तहस.नहस कर दिया। घटना से घबराए परिजन उठ कर बाहर भागे। संयोग रहा कि मकान गिरने से पहले ही सभी सदस्य घर के बाहर आ गए थे। वहींए नाले के पानी से कुंजा ग्रांट के कई घरों में पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव में चार कच्चे मकान में से दो गिर गए हैं। वहींए दो घरों में पानी भरने से नुकसान हुआ है। वहींए नाले के पानी से कुंजा ग्रांट के कई घरों में पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव में चार कच्चे मकान में से दो गिर गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

 

वहींए दो घरों में पानी भरने से नुकसान हुआ है। वहींए मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बतायाए छह जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। नालों.नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। विकासनगर में बारिश का कहरए रात में सो रहा था परिवारए तभी आया सैलाब और भरभराकर गिर गया मकानए तस्वीरें विकासनगर में बारिश का कहरए रात में सो रहा था परिवारए तभी आया सैलाब और भरभराकर गिर गया मकानए त

Leave a Reply