ज़रा हटके देश-विदेश

मोहब्बत में पड़कर घर छोड़कर गयी एक और बेटी, ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते हुए हुआ था प्यार…..

ख़बर शेयर करें -

ऑनलाइन फ्री फायर गेम के जरिए दोस्ती और फिर मोहब्बत में पड़कर घर छोड़ने वाली युवती को शनिवार को पुलिस ने पटना से खोज लिया। पुलिस आरोपी युवक को भी साथ लेकर रविवार को गोरखपुर पहुंची। खबर है कि अब युवती बोल रही है कि उसे प्यार में धोखा दिया गया है। वह युवक के साथ नहीं रहना चाहती है। हालांकि, किराये पर ऑटो लेकर चलाने वाला आरोपी युवक अब भी प्यार और शादी की बात दोहरा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

फिलहाल, पुलिस युवती का कोर्ट में 164 का बयान कराने की तैयारी में है, उसके बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पीपीगंज इलाके के जंगल कौड़िया की रहने वाली 20 साल की युवती ने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है। वह एक साल से फ्री फायर गेम खेल रही थी। 30 जुलाई को युवती ऑनलाइन साथ में गेम खेलने वाले दोस्त के कहने पर घर छोड़कर चली गई। उसके घर से गायब होने पर परिजन परेशान होकर उसे तलाशते रहे। उधर, युवती युवक के पास पटना पहुंच गई। लेकिन, वहां पहुंचने पर युवक ने उसे धोखा दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

युवती के मुताबिक, बुलाने से पहले युवक ने उससे तमाम वादे किए थे, लेकिन वहां पहुंचने पर वह मुकर गया। इसके बाद युवती वहां अकेली हो गई, उसके पास न रहने का ठिकाना था और न ही खाने को पैसे। दो अगस्त को छात्रा ने पटना से अपनी मां को फोन किया और आपबीती सुनाई। थाना प्रभारी पीपीगंज आशीष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा ऑनलाइन फ्री फायर गेम के जरिए एक युवक के चंगुल में फंस गई थी। लेकिन, मां की तहरीर पर केस दर्ज कर उसे बरामद कर लिया गया है। कोर्ट में बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply