उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवम आईक्यू ए सी द्वारा कुलपति एवम अभिवावक के मध्य ऑनलाइन माध्यम से हुआ संवाद……..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवम आईक्यू ए सी द्वारा कुलपति एवम अभिवावक के मध्य ऑनलाइन माध्यम से संवाद हुआ जिसमें कुलपति ने विश्वविद्यालय के गुणात्मक विकास में अभिवावक की साजेधारी हेतु सुझाव को आमंत्रित किया कुलपति की पहल पर  पहली  बार अभिवावक के साथ बैठक हुई कुलपति प्रो दीवान एस  रावत ने विश्वविद्यालय नए एकेडमिक कार्यों ने जानकारी दी प्रो रावत ने कहा की छात्र छात्राओं  के हॉस्टल हेतु वाशिंग मशीन के आदेश कर दिए गए है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप,इंटर्नशिप शुरू की गई। लैंग्वेज लैब बनाई जा रही है। विद्यार्थियों की  कक्षा में कम उपस्थिति पर भी व्यापक चर्चा हुई। हॉस्टल के नव निर्माण सहित धीमे नेट ,पुस्तकालय,हॉस्टल पर व्यापक चर्चा हुई ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए  प्री ललित तिवारी ने  बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया की अभिवावक की विश्वविद्यालय के प्रति भूमिका तथा उनका सहयोग  एवम विद्यार्थियों की ओवर ऑल इंप्रूवमेंट पर कैसे हो। बैठक में कैलाश तिवारी , डॉक्टर एस एस सामंत,भवानी शंकर पंत ,प्रो चंद्रकला रावत ,ज्योति कांडपाल ,दया किसन शर्मा ,दीपा शर्मा ,डॉक्टर आशीष तिवारी ,प्रो निर्माण ढैला,

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

डॉक्टर तेजपाल ,प्री आशीष तिवारी ,प्री नीता बोरा शर्मा ,डॉक्टर शशि पांडे  एन बी पालीवाल,शुशील पाठक,ममता रानी , प्रो नीलू  लोधियाल डॉक्टर गीता तिवारी ,ममता रानी ,कैलाश जलाल ,कमलेश पांडे ने भी विचार रखे । वक्ताओं ने कुलपति के प्रयासों की सराहना की तथा पूर्ण सकारात्मक सहयोग का वादा किया । भविष्य में भी इस तरह की बैठक होंगी जिससे गुणवता बड़ाई जा सके । अभिवावको ने शिसको को भी  धन्यवाद भी दिया ।

Leave a Reply