उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

लालकुआं के हल्दूचौड में आयोजित की गई रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक……

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- लालकुआं के हल्दूचौड में हल्दूचौड़ स्थित प्राईमरी पाठशाला में श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित सम्मानित व्यक्तियों ने भागीदारी की। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से रोहित बिष्ट को एक बार फिर रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ का अध्यक्ष चुना गया।वही रामलीला कमेटी की बैठक अध्यक्ष रोहित बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

साथ ही बैठक में पिछले वर्ष के आय व्यय की पुष्टि के साथ इस वर्ष 2024 में रामलीला कराए जाने पर चर्चा की गई। वही रामलीला नाटक मंचन कराएं जाने के संबंध में सुझाव लिए । जिसमें निर्देशक गणेश फुलारा के निर्देशन में रामलीला के पात्रों को दो माह की रिहलशल के पश्चात आगामी नवरात्रि में श्री रामलीला नाटक मंचन कराया जाएगा।। उक्त बैठक में रामलीला कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष रोहित बिष्ट, उपाध्यक्ष सुमित जोशी, सचिव देवेंद्र तिवारी, मंच संचालन सुरेश जोशी,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

वही कमेटी मे रामलीला का संरक्षक विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ,संरक्षक खीमसिंह बिष्ट अध्यक्ष व्यापार मंडल हल्दूचौड़,महेश जोशी, राकेश सिंह धपोला, निर्देशक गणेश फुलारा, शह निदेशक जगदीश चंद्र कांडपाल, मनोज सिंह फर्तियाल, कमल सिंह ग्राम प्रधान, हरेंद्र असगोला प्रधान, भास्कर भट्ट ,योगेश जोशी ,जनार्दन पांडे, रमेश जोशी , प्रबंधक वीर सैनिक स्कूल बसंत पांडे रेवाधर भट्ट, बच्ची सिंह रावत, रविंदर मेहता, अनिल कुमार, प्रकाश गुरानी ,हरीश दुम्का ,अभिषेक पांडे मनोज दुम्का आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply