उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

बिना प्रपत्रों के पाए गए माल का किया मूल्यांकन,कर चोरी के अभीगृहीत 14 नग किये बरामद….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-एडिशनल कमिश्नर कुमाऊं जॉन रुद्रपुर एवं संयुक्त आयुक्त (विoअनुoशाo/प्रo) राज्य कर हल्द्वानी के निर्देशन में तथा श्रीमती स्मिता उपायुक्त(विoअनुoशाo/प्रo) राज्य कर, हल्द्वानी की अगुवाई में आज दिनांक 07.08.2022 को प्रातः 4:00 बजे रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर रेलवे से आने वाले माल की जांच की गई

 

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

तथा रेलवे स्टेशन से रेडीमेड स्टेशनरी व खिलौने आदि के कुल 14  नग अभीगृहीत कर राज्य कर भवन हल्द्वानी लाया गया जांच उपरांत बिना प्रपत्रों के पाए गए माल का मूल्यांकन करते हुए नियमानुसार अर्थदंड जमा कराया जाएगा जांच टीम में श्री दीपक कुमार व मोo कासिम,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

सहायक आयुक्त तथा श्री प्रकाश धर्मशक्तु, श्री राजेंद्र सिंह नित्वाल, राज्य कर अधिकारी शामिल रहे अभीगृहीत माल के भौतिक सत्यापन टीम में श्री अजय प्रकाश, श्री देवेंद्र सिंह राणा, श्री सतीशपाल सिंह,राज्य कर अधिकारी व श्री पंकज आर्य राज्य कर निरीक्षक शामिल रहे

Leave a Reply