उत्तराखण्ड लालकुआं सियासत

भारी बारिश के बीच हरीश रावत का जनसंपर्क लगातार जारि, लोगों में दिखा भारी उत्साह

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(राहुल दुमका) चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार क्षेत्र में जन प्रचार में जुटे हुए हैं क्योंकि लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है इसके बावजूद भी हरीश रावत लोगों से लगातार मुलाकात में जुटे हुए हैं

 

लाल कुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में समुदायिक विकास केंद्र नारायणपुरम कॉलोनी में भारी बारिश के बावजूद भी लोगों में हरीश रावत को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। हरीश रावत ने लगातार जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अगर इस तरह की सरकार को विकास की सरकार बताते हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

तो यह सरकार मोदी जी को हि मुबारक हो उत्तराखंड में पिछले 5 वर्षों से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है विकास के सारे कार्य ठप पड़े हुए हैं इसलिए जनता ने अपना मन बना लिया है और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तराखंड में बनने जा रही है कांग्रेस सरकार हमेशा से ही विकास की सोच रखने वाली सरकार रही है

यह भी पढ़ें 👉  नेहरू से विज्ञान का नाता...

 

उत्तराखंड के लगभग सारी बड़े विकास कार्यों की अगर बात करें तो सभी कांग्रेस की ही देन है और आगे भी कांग्रेस इन कार्यों को बढ़ाने का काम करेगी। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल अधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय दुमका, कैलाश तिवारी, मधु चौबे आदि मौजुद रहे।

Leave a Reply